Asaduddin Owaisi ने पाकिस्तान के मंत्री Sheikh Rashid को लताड़ा, कहा- इस्लाम का क्रिकेट से क्या लेना-देना?

0
248
Asaduddin Owaisi
Asaduddin Owaisi

AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी का कहना है कि इस्लाम का क्रिकेट से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने उत्तर प्रदेश में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘हमारे पड़ोसी देश के एक मंत्री ने कहा कि T20WorldCup मैच में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की जीत इस्लाम की जीत थी…इस्लाम का क्रिकेट मैचों से क्या लेना-देना है?”

अल्लाह का शुक्र है हमारे लोग उधर नहीं गए…: ओवैसी

उन्होंने पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख रशीद को मुंहतोड़ जवाब देते हुए कहा, ‘हमारे पड़ोसी मुल्क का एक मिनिस्टर पागल है बेचारा। उसने क्रिकेट में भारत से मिली जीत को इस्लाम की जीत बताया। अल्लाह का शुक्र है हमारे लोग उधर नहीं गए, वरना इन पागलों को देखना पड़ता। इस्लाम का क्रिकेट से क्या लेना-देना?’

यह भी पढ़ें: RPI के Ramdas Athawale ने कहा, Rahul Gandhi कर लें शादी, दिमाग स्थिर हो जाएगा

पाकिस्तान ने चीन के पास खुद को रखा गिरवी’

ओवैसी ने कहा, ‘शर्म नहीं आती है, अपने मुल्क (पाकिस्तान) को चीन के पास गिरवी रखते हो और इस्लाम की बात करते हो। उस चीन को, जिसने 20 लाख मुसलानों को कैद कर रखा है। जिन्हें जबरन सुअर खिलाया जा रहा है। तुम मलेरिया तक की दवा नहीं बना सकते, मोटरसाइकिल का टायर नहीं बना सकते, भारत बहुत आगे है इसलिए हमसे पंगा न लो।’

पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था

विदित हो कि ओवैसी बुधवार को मुजफ्फरनगर में थे। वे मुजफ्फरनगर में मदीना चौक पर शोषित वंचित समाज सम्मेलन में पहुंचे थे। बता दें कि टीम इंडिया को यूएई और ओमान में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप में बीते रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी थी।

यह भी पढ़ें: Ramdas Athawale ने राहुल गांधी को दी शादी करने की सलाह, कुमार विश्वास ने कहा- “His class is…”

शेख रशीद ने क्या कहा था?

एक वीडियो संदेश में इमरान के मंत्री रशीद ने कहा था, ‘मुझे अफसोस है कि यह पहला हिंदुस्तान और पाकिस्तान का मैच है जो मैं कौमी जिम्मेदारियों की वजह से ग्राउंड में नहीं देख सका। लेकिन मैं तमाम ट्रैफिक को इस्लामाबाद, रावलपिंडी को हिदायत दी है कि कंटेनर्स हटा दिए जाएं, ताकि कौम अपने जश्न को तारीखी तरीके से मनाए। और पाकिस्तान की टीम को, पाकिस्तान की कौम को मुबारक हो, आज हमारा फाइनल था। हमारा फाइनल आज ही था और दुनिया के मुसलमान समेत हिंदुस्तान के मुसलमानों के जज्बात पाकिस्तानी टीम के साथ थे। सारी आलमी इस्लाम को फतह मुबारक हो। पाकिस्तान जिंदाबाद….इस्लाम जिंदाबाद!’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here