Uttrakhand के हरिद्वार में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि आप हमें VOTE दो, हम आपका लोक भी सुधारेंगे, परलोक भी सुधारेंगे। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली से पहली ट्रेन अयोध्या तीर्थयात्रा के लिए 3 दिसंबर से चलेगी। उतराखंड में हमारी सरकार बनेगी तो हम यहां भी तीर्थयात्रा योजना की शुरूआत करेंगे। ठीक वैसे ही मुस्लिम भाईयों के लिए अजमेर शरीफ़ (Ajmer Sharif) और सिख भाईयों के लिए करतारपुर (Kartarpur) ले जाने की योजना बनाई जाएगी।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस ने पिछले 20-22 वर्ष में भ्रष्टाचार के अलावा क्या दिया। कांग्रेस कहती है कि भाजपा स्टिंग उनके पास है, भाजपा कहती है कांग्रेस का स्टिंग उनके पास है। अगर दोनों के स्टिंग एक दूसरे के पास हैं तो जिसकी सरकार हैं, वो सज़ा दें।
दिल्ली के ऑटो वाले मुझे अपना भाई मानते हैं: केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने लॉकडाउन में दिल्ली के 1.5 लाख ऑटो वालों के Account में 150 करोड़ रुपए Direct Transfer किया। पूरे देश में कोई सरकार नहीं है जिसने अपने Auto-Taxi वालों का ख्याल रखा हो। दिल्ली के ऑटो वाले मुझे अपना भाई मानते हैं।