
Arvind Kejriwal: अगले साल देश में लोकसभा चुनाव होने वाला है। इसको लेकर विपक्ष पूरी तैयारी करते हुए दिख रहा है। आज यानी बुधवार को बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव दिल्ली दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर उनसे और राहुल गांधी से मुलाकात की। इस दौरान विपक्षी एकजुटता को लेकर चर्चा हुई। वहीं, इसके बाद नीतीश और तेजस्वी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात की। केजरीवाल ने इस मुलाकात के बाद बीजेपी और मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद देश की सबसे भ्रष्ट मोदी सरकार है।

Arvind Kejriwal: विपक्षी दलों को एक साथ आना जरूरी- केजरीवाल
सीएम अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मिलने के बाद प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने विपक्षी एकता को लेकर अपनी बात कही। सीएम केजरीवाल ने कहा, “इस वक्त देश बहुत मुश्किल दौर से गुजर रहा है। आजादी के बाद की सबसे भ्रष्ट सरकार(मोदी सरकार) आज देश के अंदर है इसलिए ये बहुत जरूरी है कि सभी विपक्षी पार्टी एक साथ आकर केंद्र के अंदर सरकार बदले और ऐसी सरकार आनी चाहिए जो देश को विकास दे सके।”

वहीं, मौके पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा, “हम अधिक से अधिक विपक्षी पार्टियों को एकजुट करेंगे।”
केजरीवाल के साथ इस प्रेस वार्ता में सीएम नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव के अलावा आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह व राघव चढ्ढा भी मौजूद रहे।
ऐतिहासिक मुलाकात में विपक्षी एकजुटता समेत कई मुद्दों पर हुई चर्चा- मल्लिकार्जुन खड़गे
आज दिल्ली में बिहार के सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर उनसे और कांग्रेस के पूर्व सांसद राहुल गांधी से मुलाकात की। इस मौके पर राजद के सांसद मनोज झा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद समेत कई नेता मौजूद थे। इस मीटिंग के बाद खड़गे ने सीएम नीतीश कुमार और राहुल गांधी के साथ प्रेस वार्ता की।
मौके पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने विपक्षी एकता को लेकर अपनी बात कही। उन्होंने अगले साल आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी एकता की भी जानकारी दी। खड़गे ने कहा, “आज हमने यहां ऐतिहासिक मुलाकात की और कई मुद्दों पर चर्चा की। हम सभी ने सभी (विपक्षी) दलों को एकजुट करने और आगामी चुनाव एकजुट होकर लड़ने का फैसला किया है।”
प्रेस वार्ता के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने भी विपक्षी एकता को लेकर जानकारी दी। उन्होंने कहा, “अभी बात हो गई है। हमने काफी देर चर्चा की है। अधिक से अधिक पार्टियों को पूरे देश में एकजुट करने का प्रयास करना है। हम आगे एक साथ काम करेंगे ये तय हो गया है।”
यह भी पढ़ेंः