गुरुवार को दिल्ली में जीएसटी काउंसिल की बैठक थी, जो देर रात तक चली। बैठक के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने काउंसिल के सभी सदस्यों के लिए डिनर का आयोजन किया था। दिल्ली में आयोजित की गई डिनर पार्टी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और वित्त मंत्री अरूण जेटली एक साथ नजर आए। इस दौरान दोनों राजनेताओं ने साथ में कॉफी पी।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल डिनर का आयोजन फाइव सेंसेज गार्डन में किया था। इस दौरान उन लोगों ने मीडिया से कोई बातचीत नहीं की।
दरअसल, जीएसटी काउंसिल की बैठक खत्म होने के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली घर जाने की तैयारी कर रहे थे, तभी मनीष सिसोदिया ने उन्हें केजरीवाल की डिनर पार्टी में आने के लिए आमंत्रित किया। इस पर जेटली अपने साथी मंत्री शिव प्रताप शुक्ला के साथ वहां पहुंचे। मानहानि मामले के बाद दोनों नेताओं की यह पहली मुलाकात थी।
इस डिनर पार्टी के दौरान दोनों पास में बैठे, मुस्कुराते और बात करते नजर आए, दोनों के खुशनुमापलों की तस्वीरें इस वक्त सोशल मीडिया पर आकर्षण का केंद्र भी बनी है।
यह खबर लोगों के लिए काफी चौंकाने वाली थी। लोगों को समझ नहीं आ रहा था कि एक-दूसरे की जमकर आलोचना करने वाले, एक-दूसरे को भ्रष्ट कहने वाले और मानहानि का मुकदमा करने वाले केजरीवाल और जेटली आमने-सामने इतने सहज कैसे हैं।
इन सब पर कांग्रेस चुप कैसे रह सकती है। जहां सभी नेता भोजन की टेबल पर एक साथ काफी सहज और खुश दिखे वहीं कांग्रेस को यही ख़ुशी पची नहीं और उसने इस बात पर तंज कसने का मौका नहीं छोड़ा। कांग्रेस नेता अजय माकन ने इस डिनर पर तंज कसते हुए कहा है कि बदले-बदले से सरकार नजर आते हैं। वाह केजरीवाल जी वाह! क्या पुरानी दिखावटी कुश्ती का ड्रामा ख़त्म?
कांग्रेस के साथ-साथ जनता ने भी इस मुलाकात के खूब मजे लिए।
Delhi CM @ArvindKejriwal, Dy CM @msisodia & Minister @ImranHussaain met Dignitaries from different states at a Dinner with GST Council. pic.twitter.com/BgFY4pMf55
— AAP (@AamAadmiParty) January 18, 2018
एक दिन में अरविंद केजरीवाल अपने सबसे दो "करीबी दोस्तों" से मिले। नितिन गडकरी से साथ यमुना की सफाई को लेकर रोडमैप पर चर्चा, बाद में वित्त मंत्री अरुण जेटली के साथ जीएसटी काउंसिल की डिनर पार्टी में मुलाकात। बदले बदले से सरकार नज़र आते हैं pic.twitter.com/vgdVWe21vM
— ASHUTOSH MISHRA (@ashu3page) January 18, 2018
वो तो जी बस DDCA के मामले में जो मानहानि का केस किया है,जेतली जी ने उस सिलसिले में मिलने गए थे😂😂😂😂
— Kumar Sanjay (@bhupalsanjay) January 19, 2018
कहीं बिहार पार्ट टू तो बन नहीं बन रहा
— Maruti express News (@maruti_news) January 18, 2018
घरकी बरबादी के आसार नजर आये , इसीलिये अब एके सरकार बदले बदले से नजर आ रहे है. गडकरी जिसे लिखित माफी मांग चुके है, अब जेटलीजी से माफी मांगनेकी तय्यारी कर रहे है मुख्यमंत्री साहब.
— Ramesh Athavale (@rathavale) January 18, 2018