Sonia Gandhi: कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी की ‘राष्ट्रपत्नी’ टिप्पणी को लेकर लोकसभा के भीतर तीखी नारेबाजी के बीच भाजपा की स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी भी आपस में भिड़ गईं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिट्टू और गौरव गोगोई के साथ सोनिया गांधी रमा देवी से बात कर रही थीं और उनका नाम लिए जाने की चर्चा कर रही थीं। सोनिया ने पूछा “मेरा नाम क्यों लिया जा रहा है।” तभी स्मृति ईरानी ने पास आकर कहा, ‘मैम क्या मैं आपकी मदद कर सकती हूं’। मैंने संसद में आपका नाम लिया है।” जिस पर सोनिया गांधी ने चुटकी ली और कहा, “मुझसे बात मत करो..,।” मामले को शांत करने के लिए एनसीपी की सुप्रिया सुले और गौरव गोगोई को बीच-बचाव करना पड़ा। पढ़ें विस्तार से…
Partha Chatterjee से ‘ममता’ नहीं, कैबिनेट सहित सभी पदों से किया बर्खास्त

Partha Chatterjee: पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार किए गए तृणमूल कांग्रेस के नेता पार्थ चटर्जी को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंत्रिमंडल से हटा दिया है। मुख्य सचिव हरिकृष्ण द्विवेदी ने एक अधिसूचना में कहा कि चटर्जी को उद्योग, वाणिज्य और उद्यम, सूचना प्रौद्योगिकी और इलेक्ट्रॉनिक्स, संसदीय मामलों और सार्वजनिक उद्यमों और औद्योगिक पुनर्निर्माण के प्रभारी मं त्री के पद से हटा दिया गया है। ये सभी विभाग अब मुख्यमंत्री के अधीन होंगे। पढ़ें विस्तार से…
Adhir Ranjan Chowdhury: “राष्ट्रपत्नी” शब्द के इस्तेमाल पर घिरे कांग्रेस नेता, संसद में मचा बवाल

कांग्रेस सांसद Adhir Ranjan Chowdhury को बीजेपी ने घेरा है। दरअसल, उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के लिए राष्ट्रपति की जगह राष्ट्रपत्नी शब्द का इस्तेमाल किया था। बीजेपी ने लोकसभा में अधीर रंजन चौधरी द्वारा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के लिए इस शब्द का प्रयोग करने को लेकर गुरुवार को ‘घृणित तथा समस्त मूल्यों एवं संस्कारों’ के विरुद्ध करार दिया। बीजेपी की ओर से सोनिया गांधी से कहा गया है कि देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर आसीन एक आदिवासी महिला का अनादर करने के लिए माफी मांगे जिस पर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा है कि अधीर रंजन चौधरी ने अपने बयान के लिए माफी मांग ली है। पढ़ें विस्तार से…
UP Politics: OP Rajbhar पर सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कसा तंज, कहा- “बंदरों की तरह हर रोज उछल रहे हैं राजभर”

UP Politics: उत्तर प्रदेश की राजनीति में इन दिनों कलह की खबरें खूब चर्चा में हैं। समाजवादी पार्टी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के बीच फूट पड़ चुकी है। जिसके बाद से ही ओपी राजभर सपा के निशाने पर आ गए हैं। सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को ओम प्रकाश राजभर पर कटाक्ष करते हुए बयान दिया। उन्होंने कहा राजभर बंदरों की तरह रोज उछल कूद कर रहे हैं। पढ़ें विस्तार से…
Patna Terror Module के तार जुड़े दरभंगा, मोतिहारी से….NIA ने बिहार के कई जिलों में मारा छापा

Patna Terror Module: फुलवारी शरीफ टेरर मामले में बिहार के कई जिलों में NIA की टीम गुरुवार को छापेमारी करने पहुंची। मोतिहारी, नालंदा, दरभंगा समेत कई और जिलों में छापेमारी की खबर है। पटना के फुलवारी शरीफ में भी रेड हो रही है। गुरुवार की सुबह एनआईए की दो टीम दरभंगा पहुंची। उत्तर प्रदेश एटीएस द्वारा लखनऊ से गिरफ्तार दरभंगा के उर्दू बाजार के शेर मोहम्मद गली के रहने वाले वकील नुरुद्दीन जंगी के घर पर छापेमारी की गई है। पढ़ें विस्तार से…