APN News Live Updates: भारत-जापान आर्थिक मंच को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि भारत-जापान के बीच आर्थिक साझेदारी में प्रगति हुई है। जापान भारत में सबसे बड़े निवेशकों में से एक है। भारत-जापान मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर पर ‘वन टीम-वन प्रोजेक्ट’ के रूप में काम कर रहे हैं। आज की हमारी चर्चा ने हमारे आपसी सहयोग को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का मार्ग प्रशस्त किया। हमने विपक्षीय मुद्दों के अलावा कई क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचारों का आदान प्रदान किया। हमने यूनाइटेड नेशन और अन्य अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी अपना समन्वय बढ़ाने का निर्णय लिया।
गृह मंत्री Amit Shah बोले- आने वाले कुछ सालों में हमें कश्मीर में CRPF की जरूरत नहीं होगी

Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) शनिवार को जम्मू में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के 83वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए। इस मौके पर अमित शाह ने कहा कि भारत सरकार ने निर्णय लिया है कि सभी CRPF का वार्षिक परेड देश के अलग-अलग हिस्सों में मनाया जाए। इसके पीछे उद्देश्य ये हैं कि देश और सीमाओं की सुरक्षा में लग हुए CRPF संगठन अलग-अलग हिस्सों में जाकर देश की जनता से आत्मीयता का संबंध बनाएं। पढ़ें विस्तार से…
Punjab के युवाओं के लिए CM Bhagwant Mann का बड़ा फैसला, कैबिनेट ने 25,000 सरकारी नौकरियां के प्रस्ताव को किया पारित

Punjab का मुख्यमंत्री बनने के बाद Bhagwant Mann लगातार एक्शन में नजर आते हुए धड़ाधड़ फैसले ले रहे हैं। शनिवार को सीएम भगवंत मान ने युवाओं के हित को देखते हुए एक बड़ा फैसला लिया है। आज अपनी पहली कैबिनेट बैठक के बाद राज्य सरकार ने पंजाब पुलिस विभाग में 10,000 भर्तियों और अन्य सरकारी विभागों में 15,000 भर्तियों सहित कुल 25,000 सरकारी नौकरियां प्रदान करने के प्रस्ताव को पारित कर दिया है। पढ़ें विस्तार से…
Terror Funding Case: NIA कोर्ट ने Hafiz Saeed सहित कश्मीरी अलगाववादियों के खिलाफ UAPA के तहत आरोप तय करने का दिया आदेश

Terror Funding Case: पटियाला हाउस कोर्ट ने लश्कर-ए-तैयबा और हिजीबुल मुजाहिद्दीन समेत कई कश्मीरी अलगाववादियों के खिलाफ शनिवार को UAPA की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप तय करने का आदेश दिया है। टेरर फंडिंग मामले की सुनवाई कर रही NIA की स्पेशल कोर्ट के जज परवीन सिंह ने अपने आदेश में जम्मू-कश्मीर में 2017 में हुई आतंकवादी एवं अलगाववादी गतिविधियों को सुनियोजित साजिश माना है। पढ़ें विस्तार से…
Indore में नशे में धुत युवक ने नाचते समय खुद को मारा चाकू, हुई मौत

Indore Knife Incident: Madhya Pradesh के इंदौर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिसमें नाचते समय नशे में धुत एक युवक ने खुद को चाकू मार लिया। इसका जो वीडियो सामने आया उससे यह प्रतीत हो रहा है कि होली के त्योहार के अवसर पर कुछ लोग गाने की धुन पर थिरक रहे थे और अचानक नाचते- नाचते एक युवक अपने पेट में चाकू गोद लेता है। जिसके बाद युवक के शरीर में खून देख एक महिला चीखती भी है। पढ़ें विस्तार से….
India-Japan 14th Summit: भारत पहुंचे जापान के पीएम Fumio Kishida, 42 बिलियन डॉलर के निवेश की कर सकते हैं घोषणा

India-Japan 14th Summit: जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा शनिवार को भारत पहुंचे। वह शनिवार शाम द्विपक्षीय वार्ता के लिए पीएम नरेंद्र मोदी से मिले और रविवार सुबह दिल्ली से रवाना होंगे। बता दें कि जापानी पीएम फुमियो किशिदा भारत में 42 बिलियन डॉलर के निवेश की योजना की घोषणा भी कर सकते हैं। इसकी जानकारी जापानी मीडिया ने दी है। किशिदा पीएम का पद संभालने के बाद से पहली बार भारत यात्रा पर आए हैं। जापानी मीडिया ने बताया कि किशिदा भारत की अपनी पहली राजनयिक यात्रा के दौरान आगामी पांच सालों में भारत में 5 ट्रिलियन येन (42 बिलियन डॉलर) के निवेश की घोषणा करेंगे। पढ़ें विस्तार से…
Bangladesh में कट्टरपंथियों ने इस्कॉन को बनाया निशाना, 200 लोगों की भीड़ ने बोला हमला, तोड़फोड़-लूटपाट की

Bangladesh: बांग्लादेश में कट्टरपंथियों ने एक बार फिर इस्कॉन को निशाना बनाया है। गुरुवार शाम ढाका के इस्कॉन राधाकांत मंदिर पर 200 लोगों की भीड़ ने हमला बोल दिया और तोड़फोड़ -लूटपाट की। इस हमले में तीन लोगों के घायल होने की खबर है। बताया जा रहा है कि हमलावरों की भीड़ की अगुआई हाजी शफीउल्लाह कर रहा था। पढ़ें विस्तार से…
Punjab CM Bhagwant Mann के मंत्रिमंडल का विस्तार, विभाग बंटवारे का इंतजार

Punjab CM Bhagwant Mann: पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान की सरकार का विस्तार हो गया है। कैबिनेट विस्तार में 10 विधायकों ने 11 बजे शपथ ली। आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को ऐलान किया था कि मंत्रिमंडल में 10 विधायकों को जगह दी जा रही है। सूची में चुन चुनकर विधायकों को जगह दी गई है। कहा जा रहा है कि दिग्गज नेताओं को हराने वाले आप विधायकों को जगह नहीं दी गई है। पढ़ें विस्तार से…
Ghulam Nabi Azad Meets Sonia Gandhi: G-23 नेता Ghulam Nabi Azad ने सोनिया गांधी से की मुलाकात, कहा-संयुक्त रूप से लड़ने पर हुई चर्चा

Ghulam Nabi Azad Meets Sonia Gandhi: कांग्रेस के विद्रोही गुट G-23 के नेता गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शुक्रवार को मुलाकात की। बैठक के बाद आजाद ने कहा कि सोनिया गांधी के साथ बैठक अच्छी थी। कांग्रेस पार्टी के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से फैसला किया कि उन्हें अध्यक्ष के रूप में जारी रखना चाहिए, हमारे पास बस कुछ सुझाव थे जो साझा किए गए। उन्होंने कहा कि कार्य समिति से पांच राज्यों में हार के कारणों पर सुझाव मांगे गए थे। आगामी विधानसभा चुनाव में एकजुट होकर लड़ने के लिए चर्चा की गई। नेतृत्व पर कोई सवाल ही नहीं था। पढ़ें विस्तार से…
Om Prakash Rajbhar ने की BJP नेताओं से मुलाकात, NDA में वापसी के लगाए जा रहे हैं कयास

Om Prakash Rajbhar: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में हार के बाद, ओम प्रकाश राजभर के नेतृत्व वाली सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन में वापसी की संभावना जताई जा रही है। बता दें कि शुक्रवार शाम को ओम प्रकाश राजभर ने कथित तौर पर भाजपा नेताओं अमित शाह, सुनील बंसल और धर्मेंद्र प्रधान से लगभग एक घंटे तक मुलाकात की। एसबीएसपी फिर से भाजपा के गठबंधन में शामिल होगी या नहीं, इस पर अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है। पढ़ें विस्तार से…
CM Yogi Adityanath Oath Ceremony: Yogi Adityanath 25 मार्च को लेंगे शपथ, विपक्षी दल भी शपथ ग्रहण समारोह में हो सकते हैं शामिल

CM Yogi Adityanath Oath Ceremony: पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापसी के बाद अब बारी है शपथ ग्रहण समारोह की। उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ (Yogi AdityaNath) को शपथ लेते हुए जनता फिर देखना चाहती है। इंतजार की घड़ी समाप्त हुई और राज्य में सरकार बनाने का शुभ मुहूर्त की तारीख तय हो गई है। 25 मार्च को शपथ ग्रहण समारोह होगा। शाम 4 बजे इकाना स्टेडियम में शपथ ग्रहण होगा। इसकी तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और बीजेपी शासित सभी राज्यों के मुख्मंत्रियों और उप मुख्यमंत्रियों को न्योता भेजा गया है। पढ़ें विस्तार से…
Mumbai के Kandivali में लग्जरी वॉल्वो बस में लगी आग, घटना की वजह शॉर्ट सर्किट

Mumbai के Kandivali East-West Expressway में एक लग्जरी वॉल्वो बस में आग लग गई है। बता दें कि घटना में बस पूरी तरह जलकर राख हो गई। हालांकि बस को समय पर निकालने से एक बड़ा हादसा होने से टल गया। आग लगने की यह घटना कांदिवली में मेट्रो लाइन के नीचे हुई है। पढ़ें विस्तार से…
कश्मीरी पंडितों के नरसंहार की दोबारा जांच के लिए राष्ट्रपति Kovind को लिखा गया पत्र, मामले में SIT गठित करने की मांग

Vivek Agnihotri के डायरेक्शन वाली The Kashmir Files फिल्म रिलीज होने के बाद पूरे देश में कश्मीरी पंडितों के पलायन और उनके साथ जो हुआ उसकी चर्चा हो रही है। इसी बीच कश्मीर में कश्मीरी पंडितों पर साल 1989-90 में हुए नरसंहार की जांच की मांग की गई है। राष्ट्रपति Ram Nath Kovind से इस मामले की जांच दोबारा कराए जाने की मांग करते हुए पत्र याचिका दाखिल की गई है। पढ़ें विस्तार से…
Stealth Omicron के कारण चीन में बढ़ रहे हैं एक्टिव केस, जानिए भारत में कितना होगा असर?

Stealth Omicron: चीन में COVID-19 के बढ़ते मामले के बीच, शंघाई फुडान विश्वविद्यालय ने 15 मार्च को एक रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट में बताया गया है कि चीन में अचानक से कोविड के मामलों में उछाल की वजह स्टील्थ ओमिक्रॉन है। चीन में कोरोना वायरस के मामलों में उछाल के बाद भारत में भी इसका असर हो सकता है या नहीं, इस पर लखनऊ के एसजीपीजीआई के सदस्य डॉक्टर मृदुल मेहरोत्रा ने विस्तार से बात की है। पढ़ें विस्तार से…
APN News Live Updates: आजमगढ़ में रंग डालने को लेकर विवाद; पुलिसकर्मियों को किया जख्मी, फौजी समेत 5 गिरफ्तार
APN News Live Updates: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ शहर कोतवाली क्षेत्र के सुलेमपुर गांव में दो पक्षों में रंग डालने को लेकर विवाद हो गया। घटना स्थल पर पहुंचे बलरामपुर पुलिस चौकी के दो सिपाही संदीप व इंद्रजीत पर एक पक्ष के लोगों ने पथराव कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। दोनों सिपाही को जिला चिकित्सालय में भर्ती कर दोनों का उपचार की गई। बाद में पुलिस टीम ने धावा बोल कर एक फौजी समेत पांच लोगों को हिरासत में लिया है।
बता दें कि सुलेमपुर निवासी अंगद चौहान फौज में सिपाही है। उसी के भाई से गांव के दूसरे पक्ष से महिला पर रंग डालने को लेकर विवाद हो गया। सूचना के बाद पुलिस पहुंची तो फौजी अंगद को बाइक पर बैठा कर पुलिस चौकी ले जाने लगे। जिससे मामला बिगड़ गया। आरोप है कि फौजी के पक्ष के लोगों ने ईंट पत्थर से हमला कर सिपाहियों को घायल कर दिया। बाद में कई थानों की फोर्स के साथ देर शाम को दबिश देकर फौजी समेत पांच लोगों को हिरासत में लिया है।
APN News Live Updates: CRPF के 83वें स्थापना दिवस परेड में शामिल होंगे गृह मंत्री Amit Shah, जम्मू में है कार्यक्रम
APN News Live Updates: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार यानि आज जम्मू में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 83वें स्थापना दिवस परेड में शामिल होंगे। यह पहली बार है जब सीआरपीएफ राष्ट्रीय राजधानी के बाहर अपना स्थापना दिवस मना रही है। इस बीच, पिछले पांच महीनों में शाह की जम्मू की यह दूसरी यात्रा है। इससे पहले वह पांच दिनों के लिए जम्मू-कश्मीर गए थे।

बता दें कि 1950 में तत्कालीन गृह मंत्री, सरदार वल्लभभाई पटेल ने सीआरपीएफ अधिनियम लागू होने के बाद सीआरपीएफ को रंग प्रस्तुत किया था और बल को उसके वर्तमान नाम पर फिर से रखा गया था। सीआरपीएफ की स्थापना 1939 में क्राउन रिप्रेजेंटेटिव्स पुलिस के रूप में हुई थी।
संबंधित खबरें…
- Chattisgarh News: Bijapur नक्सली मुठभेड़ में CRPF के असिस्टेंट कमांडेंट शहीद, एक जवान घायल
- Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में नक्सली मुठभेड़ में CRPF अधिकारी शहीद, Bhupesh Baghel बोले- ‘हमारे जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी’
- Chhattisgarh News: ‘बस्तर के वास्ते अमन के रास्ते’ अभियान को मिली सफलता, CRPF के सामने 4 नक्सलियों ने किया सरेंडर