APN News Live Updates: पिछले साल उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के मामले में सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा की जमानत रद्द की और एक सप्ताह के भीतर आत्मसमर्पण करने का निर्देश दिया।
Lieutenant General Manoj Pande होंगे अगले थल सेनाध्यक्ष, कोर ऑफ इंजीनियर्स से है संबंध
Lieutenant General Manoj Pande: लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे (Lieutenant General Manoj Pande) को सोमवार को भारतीय सेना का अगला प्रमुख नियुक्त किया गया। वह एक मई को पदभार ग्रहण करेंगे। वह थल सेनाध्यक्ष बनने वाले कोर ऑफ इंजीनियर्स के पहले अधिकारी हैं। वह जनरल मनोज मुकुंद नरवने का स्थान लेंगे, जो 30 अप्रैल को अपना 28 महीने का कार्यकाल पूरा करने वाले हैं। पढ़ें विस्तार से…
Asaduddin Owaisi ने जहांगीरपुरी हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस पर साधा निशाना, ”क्यों पुलिस मूकदर्शक बनकर खड़ी रही? ”
Asaduddin Owaisi: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने सोमवार को दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती जुलूस के दौरान हुई हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस पर जमकर निशाना साधा। ओवैसी ने कहा, “दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने कहा कि सी-ब्लॉक जहांगीरपुरी में जुलूस बिना अनुमति के निकाला गया। बिना अनुमति के यात्रा निकाली गई और जुलूस के दौरान पिस्तौल और तलवार जैसे हथियार प्रदर्शित किए गए। क्यों पुलिस वाले मूकदर्शक बनकर खड़े रहे? आपने बिना अनुमति के जुलूस निकालने की अनुमति कैसे दे दी?” पढ़ें विस्तार से….
Earthquake In Jammu Kashmir: Kishtwar में भूकंप के झटके किए गए महसूस, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.4 मापी गई
Earthquake In Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर में आज फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए है। जानकारी मुताबिक जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में भूकंप के झटके महसूस हुए है। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.4 मापी गई है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National Centre for Seismology) के अनुसार यह भूकंप दोपहर 12 बजकर 9 मिनट पर महसूस किया गया था। कहा जा रहा है कि भूकंप के झटके महसूस होते ही सभी अपने घरों से बाहर आ गए थे। फिलहाल भूकंप में किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है। पढ़ें विस्तार से….
Jahangirpuri में जांच के दौरान Delhi Police पर हुआ हमला, 1 व्यक्ति गिरफ्तार
Delhi Jahangirpuri Violence: दिल्ली के जहांगीर पुरी इलाके में सोमवार को एक बार फिर पत्थरबाजी की घटना हुई और इस बार दंगाइयों ने दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम पर ही हमला कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस की टीम पर कथित तौर पर उस समय हमला किया गया जब वे हनुमान जन्मोत्सव के जुलूस के दौरान गोली चलाने वाले एक और दंगाइ को गिरफ्तार करने गए थे। बता दें कि हनुमान जयंती के अवसर पर निकल रही शोभायात्रा में हुई हिंसा की जांच पुलिस, क्राइम ब्रांच और फॉरेंसिक टीम की कर रही है। पढ़ें विस्तार से…
Russia Ukraine War Update: रूस ने यूक्रेनी सैनिकों को दी धमकी, कहा- जिंदा बचना है तो हथियार डाल दो, जवाब में यूक्रेन ने कहा..
Russia Ukraine War Update: यूक्रेन- रूस के बीच जंग को आज 54 दिन हो गए हैं। यूक्रेन में रूसी हमले आए दिन तेज होते जा रहे हैं। यहां लोग दहशत की जिंदगी जी रहे हैं। बीते दिन रविवार को रूसी हमलों की अधिक रिपोर्ट सामने आई है। यूक्रेन के मारयुपोल से लेकर खारकीव शहर रूसी हमले से तबाह हो गए हैं। पढ़ें विस्तार से…
COVID Cases In Schools: देश की राजधानी समेत कई राज्यों में कोरोना केस में आया उछाल, क्या दोबारा बंद होंगे स्कूल ?
COVID Cases In Schools: भारत में बीते 15 दिनों में कोरोना केस में काफी उछाल देखने को मिला है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री द्वारा दिए गए ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार बीते रविवार को राजधानी दिल्ली में कुल 517 कोविड पॉजिटिव केस मिले हैं। पिछले कुछ दिनों में कॉलेज और स्कूल के छात्रों और शिक्षकों में कोरोना केस काफी तेजी से पाए गए हैं। पढ़ें विस्तार से…
Corona In UP: बढ़ते कोरोना मामलों के चलते यूपी सरकार ने अलर्ट किया जारी, इन जिलों में मास्क लगाना होगा जरूरी
Corona In UP: एक बार फिर भारत में कोरोना के मामलों ने रफ्तार पकड़ना शुरू कर दिया है। जिसके चलते अब उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सरकार ने बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए यूपी में अलर्ट जारी कर दिया है। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। यूपी सरकार ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि अब से सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क के कोई नज़र नहीं आना चाहिए। यह आदेश NCR से जुड़े सभी जिलों में जारी किया गया है। पढ़ें विस्तार से….
Delhi Jahangirpuri Violence की जांच करने के लिए घटनास्थल पर पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम, अब तक 23 आरोपियों की हुई गिरफ्तारी
Delhi Jahangirpuri Violence: हनुमान जयंती के अवसर पर निकल रही शोभायात्रा में हुई हिंसा की जांच करने के लिए क्राइम ब्रांच और फॉरेंसिक दोनों की एक-एक टीम सोमवार को जहांगीरपुरी के C-ब्लॉक पहुंची। बता दें कि अब तक दो समुदायों के बीच हुई हिंसक झड़प के मामले में पुलिस ने 21 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही कानून का उल्लंघन करने को लेकर 2 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। हिंंसा के बाद से ही पुलिस इलाके में लगातार गश्त कर रही है। पुलिस हाई अलर्ट पर है और कई इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पढ़ें विस्तार से…
March 2022 में 14.55% रही महंगाई दर, चीजों की कीमत बढ़ने के पीछे सरकार बता रही है यह वजह
March 2022 Inflation Rate: भारत सरकार ने जानकारी दी कि मार्च 2022 के महीने के लिए मुद्रास्फीति की वार्षिक दर 14.55% रही। वहीं मार्च 2021 में मुद्रास्फीति की दर 7.89% थी। सरकार के मुताबिक मार्च, 2022 में इतनी ज्यादा महंगाई रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण हुई। पढ़ें विस्तार से…
Delhi Corona Live Updates: दिल्ली में बढ़ता कोरोना का खतरा, तेजी से बढ़ रहे हैं संक्रमण के मामले
Delhi Corona Live Updates: देश में आज कोरोना के मामलों में भारी उछाल दर्ज किया गया। जिससे संक्रमण की एक और लहर की आशंका बढ़ गई है। पिछले 24 घंटों में 2,183 नए कोविड मामले दर्ज किए गए, जो कल के 1,150 मामलों की गिनती से 89.8 प्रतिशत अधिक हैं। पढ़ें विस्तार से…
Jahangir Puri Violence: रोहिणी कोर्ट ने जहांगीरपुरी दंगों के आरोपी अंसार और असलम को एक दिन की पुलिस हिरासत में भेजा
Jahangir Puri Violence: दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने जहांगीरपुरी दंगा मामले में आरोपी अंसार और असलम को एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है।जोकि कथित तौर पर प्राथमिक आरोपी हैं। जबकि 12 अन्य आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। इस मामले में दिल्ली पुलिस की ओर से कोर्ट को बताया गया कि 15 तारीख को अंसार और असलम को पता लग गया था कि एक यात्रा निकलने वाली है। इसके बाद इन लोगों ने पूरी तैयारी के साथ पूरी वारदात को अंजाम दिया। पढ़ें विस्तार से…
APN News Live Updates: PM Modi का 3 दिन का गुजरात दौरा सोमवार से शुरू, कुछ कार्यक्रमों में WHO के महानिदेशक लेंगे हिस्सा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के गांधीनगर में स्कूलों के कमांड एंड कंट्रोल सेंटर की यात्रा करेंगे। प्रधानमंत्री आज से 20 अप्रैल तक गुजरात दौरे पर रहेंगे। बता दें कि डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस गेब्रेयेसस भी इस तीन दिवसीय यात्रा के दौरान मौजूद रहेंगे। वह पीएम मोदी के साथ कुछ कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
APN News Live Updates: World Heritage Day है आज, जानें क्यों जरूरी है ऐतिहासिक इमारतों का संरक्षण
हर साल पूरे विश्व में 18 अप्रैल को World Heritage Day मनाया जाता है। इसको International Day Of Monuments And Sites भी कहा जाता है। यह दिवस विश्व धरोहर स्थलों और स्मारकों के इतिहास और विविधता को बनाए रखने को लेकर लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है। बता दें कि UNESCO ने 167 देशों के 1,155 स्मारकों को विश्व धरोहर स्थलों के रूप में घोषित किया है। पूरी खबर यहां पढ़ें
APN News Live Updates: देश में 24 घंटे में आए कोरोना के 1,150 नए मामले, 954 मरीज हुए रिकवर
भारत में पिछले 24 घंटे में Covid-19 के 1,150 नए मामले सामने आए हैं। देश में अब सक्रिय मामलों की कुल संख्या 11,558 है। 4 मौतों के साथ महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,21,751 हो गई है। वहीं 954 मरीज रिकवर हुए।
APN News Live Updates: पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से Delhi-NCR के मौसम में होगा बदलाव,अधिकतम पारा 42 डिग्री सेल्सियस पार होने की संभावना
Weather Update: हाल ही में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली-एनसीआर में बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग की मानें तो इसे प्री मानसून की आहट के रूप में देखा जा रहा है। यही वजह है कि दिल्ली से सटे हरियाणा के विभिन्न हिस्सों में धूल भरी आंधी, गरज के साथ बौछार और कहीं तेज बारिश होने की संभावना बनी हुई है। इससे पारे में गिरावट के साथ लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। दिल्ली में सोमवार की सुबह का आगाज खिली धूप के साथ हुआ, आज राजधानी का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। पूरी खबर यहां पढ़ें
यह भी पढ़ें: