APN News Live Updates: हरदोई में बंद पड़े गोदाम में शार्ट सर्किट से आग लग गई। मौके पर दमकल की गाड़ियां बुलाई गईं और आग पर काबू पाया गया। इलके अलावा बीते दिनों गौतमबुद्ध नगर के तुगलपुर गांव के एक बाजार में भीषण आग लगने की खबर सामने आई थी। आग लगने से कई दुकानें जलकर खाक हो गई। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है, लेकिन बड़े नुकसान की आशंका जताई जा रही है। जानकारी अनुसार फायर टेंडर और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया।
Gyanvapi Case: ज्ञानवापी मस्जिद मामले में अहम दिन, कथित शिवलिंग की पूजा-अर्चना पर 17 नवंबर को आएगा फैसला

Gyanvapi Case: ज्ञानवापी मस्जिद मामले में यूपी की वाराणसी की फास्ट ट्रैक कोर्ट आज 17 नवंबर को फैसला सुना सकती है। हिंदू पक्ष की ‘शिवलिंग’ के पूजा अधिकार की मांग वाली याचिका पर आज कोर्ट फैसला सुना सकती है। सिविल जज सीनियर डिविजन (फास्ट ट्रैक कोर्ट) महेंद्र कुमार पांडेय की कोर्ट में फैसला सुनाया जाना है। इससे पहले 14 नवंबर को कोर्ट में सुनवाई हुई थी। तब कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। पढ़ें विस्तार से…
बच्चे पर कुत्ते ने लिफ्ट में किया हमला, CCTV फुटेज वायरल; मालिक पर लगा 10 हजार का जुर्माना

Greater Noida: आजकल ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं जहां बच्चे खुंखार कुत्तों का शिकार बन जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट की लॉ रेजिडेंसिया सोसाइटी से सामने आया है। दरअसल, यहां की लिफ्ट में 6 साल के मासूम बच्चे पर कुत्ते ने हमला कर दिया। इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह घटना मंगलवार की दोपहर तीन बजे की बताई जा रही है जब बच्चा अपनी मां के साथ घर आ रहा है। पढ़ें विस्तार से…
झारखंड CM हेमंत सोरेन से ED करेगी पूछताछ, बोले- हमें सत्ता से बेदखल करने की चाल…

Hemant Soren: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी ने आज 17 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है। बता दें कि झारखंड में अवैध खनन और मनी लॉड्रिंग के मामले में कई छापेमारी हुई है। जिसके बाद ईडी ने हेमंत सोरेन को जन प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के उल्लंघन और साहेबगंज जिले में एक अवैध खनन मामले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के लिए तलब किया है। बता दें कि छापेमारी के दौरान ईडी ने हेमंत सोरेन से संबंधित मिले कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों को बरामद किया था। पढ़ें विस्तार से…
सपा नेता Azam Khan को बड़ा झटका! हेट स्पीच मामले में इलाहाबाद HC ने खारिज की याचिका

Azam Khan: सपा नेता और रामपुर से पूर्व विधायक आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। हेट स्पीच मामले इलाहाबाद हाईकोर्ट से उन्हें बड़ा झटका लगा है। अदालत ने आजम खान की याचिका को खारिज कर दिया है। बता दें कि आजम खान ने 2019 के मामले में चल रहे मुकदमे पर रोक लगाने की याचिका दायर की थी। मामले में रामपुर स्पेशल कोर्ट ने उन्हें अक्टूबर 2022 में मामले में दोषी ठहराया था। पढ़ें विस्तार से…
MCD Elections 2022 की सरगर्मियां तेज, 2 हजार से ज्यादा आवेदकों ने भरा पर्चा, नजफगढ़ में उम्मीदवारों ने सर्वाधिक पर्चे भरे

MCD Elections 2022 : एमसीडी इलेक्शन 2022 की सरगर्मियां तेज हो गईं हैं।बीते मंगलवार को पर्चों की जांच का काम शुरू हुआ, जानकारी के अनुसार चुनावी दंगल में करीब 2,021 दावेदारों ने कुल 2,585 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।इनमें अलग-अलग दलों के साथ निर्दलीय उम्मीदवार भी मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं।काफी प्रत्याशियों ने डमी उम्मीदवारों के पर्चे भरे हैं, ताकि अंतिम समय में किसी कारणवश उनका नाम खारिज हो जाए तो पार्टी की तरफ से दूसरा व्यक्ति चुनाव लड़ सके। पढ़ें विस्तार से…
Shraddha Murder Case: आज कोर्ट में पेश होगा आरोपी आफताब, पुलिस करेगी रिमांड बढ़ाने की मांग! 10 प्वाइंट्स में जानें अब तक का अपेडट

Shraddha Murder Case में आज आरोपी आफताब को साकेत कोर्ट में पेश किया जाएगा। दरअसल, अब तक दिल्ली पुलिस ने आफताब को पांच दिन के रिमांड में रखते हुए कई सबूत इकट्ठा कर लिए हैं लेकिन कई टेक्निकल सबूतों के रिपोर्ट आने बाकी हैं। साथ ही अभी जंगल में मिली हड्डियों का भी डीएनए टेस्ट कराना रह गया है। हालांकि, बीते बुधवार को दिल्ली पुलिस को कोर्ट की तरफ से आफताब का नार्को टेस्ट कराने की परमिशन दे दी गई थी जो अभी होना बाकी है। पढ़ें विस्तार से…
APN News Live Updates: महाराष्ट्र के अकोला पहुंची कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’, 23 नवंबर से मध्यप्रदेश में होगी पदयात्रा का शुरुआत
APN News Live Updates: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ महाराष्ट्र के अकोला के पातुर से ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की शुरुआत की। वहीं बता दें कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के मध्य प्रदेश के शेड्यूल में बदलाव हुआ है। अब राहुल की यात्रा 23 नवंबर को प्रारंभ होगी। राहुल गांधी अब महाराष्ट्र से सीधे गुजरात चुनाव प्रचार के लिए जाएंगे। इसके पहले रविवार को यात्रा को एक दिन के लिए विराम दिया गया था। आज यात्रा 67वें दिन में प्रवेश कर चुकी है। 7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई यात्रा में राहुल गांधी 20 से 25 किलोमीटर की रोजाना यात्रा कर रहे हैं। बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस दोबारा से पार्टी में मजबूती के लिए और लोगों के बीच अपनी पहुंच बनाने के लिए कन्याकुमारी से कश्मीर तक की यात्रा निकाली गई है। 3,570 किलोमीटर की यह यात्रा 150 दिनों तक चलने वाली है। बता दें कि राहुल गांधी को भारी जनसमर्थन मिल रहा है।
पेज अपडेट जारी है…