APN Live Update: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में नवजोत सिंह सिद्धू ने मृतक किसान लवप्रीत के परिजनों से मुलाकात की। इससे पहले गुरुवार को लखीमपुर खीरी जा रहे सिद्धू को यूपी-हरियाणा बॉर्डर पर रोका गया था लेकिन बाद में प्रशासन ने सिद्धू को जाने की इजाजत दे दी। नवजोत सिंह सिद्धू ने योगी सरकार से लखीमपुर मामले में आरोपियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है। नवजोत सिंह सिद्धू ने लखीमपुर हिंसा के दिवंगत पत्रकार रमन कश्यप के घर में भूख हड़ताल शुरू की। इससे पहले उन्होंने कहा था कि जब तक अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष के ऊपर कार्रवाई नहीं होती, वो जांच में शामिल नहीं होते, मैं भूख हड़ताल पर बैठूंगा।
अफगानिस्तान के कुंदुज शहर में मस्जिद में हुए विस्फोट में कम से कम 50 लोगों की मौत
अफगानिस्तान के कुंदुज शहर में शुक्रवार को एक मस्जिद में हुए विस्फोट में कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई। कुंदुज सेंट्रल अस्पताल के एक डॉक्टर ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, “अब तक हमें अपने अस्पताल में 35 शव मिले हैं और 50 से अधिक घायल हुए हैं।” सूत्रों ने बताया कि डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स (MSF) द्वारा संचालित एक अन्य अस्पताल में कम से कम 15 लोगों के शव मिले। इससे पहले तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने कहा था कि कुंदुज में “शिया मस्जिद में विस्फोट” होने पर अज्ञात संख्या में लोग मारे गए और घायल हुए। पढ़ें विस्तार से…
आर्थर रोड जेल की क्वारंटाइन सेल में रहेंगे आर्यन खान, आरोपियों को लेकर पहुंची NCB
मुंबई:आर्थर जेल के अधीक्षक नितिन वायचल का कहना है कि आर्यन खान और अन्य आरोपियों को आर्थर जेल में 3-5 दिनों के लिए क्वारंटाइन सेल में रखा जाएगा। इससे पहले NCB आर्यन खान और दूसरे आरोपियों को लेकर आर्थर जेल पहुंची थी।
दिल्ली सरकार का आदेश, कोरोना वैक्सीन नहीं लेने वाले अब नहीं जा पाएंगे ऑफिस
सरकार की तरफ से जारी एक आदेश में कहा गया है कि जिन कर्मचारियों ने वैक्सीन की पहली डोज़ भी नहीं ली है। उन्हें 16 अक्टूबर के बाद कार्यालय आने की नुमति नहीं दी जाएगी। दिल्ली सरकार की तरफ से सभी स्कूलों को भी इस मुद्दे पर पत्र लिखा गया है। अरविंद केजरीवाल की सरकार की तरफ से इस मार्फत एक पत्र भी जारी किया गया है।
Gurmeet Ram Rahim: रणजीत सिंह हत्याकांड में राम रहीम दोषी करार, 12 अक्टूबर को सुनाई जाएगी सजा
Gurmeet Ram Rahim: रणजीत सिंह हत्याकांड में राम रहीम दोषी करार दिए गए हैं। 12 अक्टूबर को इस मामले पर सजा सुनाई जाएगी। 10 जुलाई 2002 को डेरे की प्रबंधन समिति के सदस्य रहे रणजीत सिंह की हत्या कर दी गयी थी। सीबीआई की विशेष अदालत ने शुक्रवार को राम रहीम सहित पांच आरोपियों को दोषी करार दिया। यहां पढ़ें पूरी खबर
Ram vilas paswan की पहली पुण्यतिथि आज
Ram vilas paswan की आज पहली पुण्यतिथि है, पटना में उनके छोटे भाई पशुपति कुमार पारस और दिल्ली में उनके बेटे चिराग पासवान अपनी ताकत का प्रदर्शन आज कर रहे हैं। पिछले साल रामविलास पासवान (Ram vilas paswan) के निधन के बाद हाल ही में उनकी पार्टी में विभाजन देखने को मिला था। उनके छोटे भाई पशुपति कुमार पारस के नेतृत्व में सभी सांसदों ने चिराग पासवान के खिलाफ विद्रोह कर दिया था। मामला चुनाव आयोग के पास है, चुनाव आयोग ने लोजपा के चुनाव चिन्ह को फ्रिज कर दिया है। यहां पढ़ें पूरी स्टोरी
RBI ने Repo Rate में नहीं किया कोई बदलाव
RBI: भारतीय रिज़र्व बैंक गवर्नर शक्तिकांत दास ने गुरुवार को कहा कि रेपो रेट बिना किसी बदलाव के 4% ही रहेगा। वहीं रिवर्स रेपो रेट भी बिना किसी बदलाव के 3.35% रहेगा। उन्होंने कहा कि इस अवधि में अर्थव्यवस्था को महामारी के कहर से बचाने के लिए रिजर्व बैंक ने अप्रत्याशित संकट से निपटने के लिए 100 से अधिक उपाय किए हैं। हमने वित्तीय बाजार को चालू रखने के लिए नए और अपरंपरागत उपाय करने में संकोच नहीं किया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
India, China Face-off: अब अरुणाचल में चीन की नापाक हरकत
India, China Face-off: अब अरुणाचल में चीन की नापाक हरकत देखने को मिली है। LAC पर 200 चीनी सैनिकों को जवानों ने रोका है। पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के बीच कोर कमांडर स्तर की वार्ता के अगले दौर से पहले यह मामला अरुणाचल प्रदेश में सामने आया है। खबरों के अनुसार दोनों देशों के गश्ती दल आमने-सामने आ गए, जिसके कारण उनके हटने से पहले कुछ धक्का-मुक्की भी हुई। यहां पढ़ें पूरी खबर
दिल्ली के हरकेश नगर में लगी आग, 18 फायर ब्रिगेड मौके पर
Fire Breaks Out: दिल्ली के हरकेश नगर में आज सुबह 3:45 बजे एक कपड़े के गोदाम में आग लग गई, दमकल विभाग आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है। खबरों के अनुसार 18 फायर ब्रिगेड मौके पर तैनात है। दमकल विभाग की तरफ से कहा गया है कि अबतक किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है।
देश में Corona Cases की कमी, एक्टिव मामले ढ़ाई लाख से नीचे
India Covid-19 Update : आज देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Coronavirus) के कुल 21,257 नए मामले आए हैं, जिसके बाद देश में कुल कोविड संक्रमितों (Covid Infection) की संख्या बढ़कर अब 3 करोड़ 39 लाख, 15 हजार 569 हो गई है। पिछले 24 घंटों में देश में कुल 271 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है। अब तक कोरोना से मरने वालों की कुुल संख्या बढ़कर 4 लाख, 50 हजार, 127 हो गई है।
सुप्रीम कोर्ट में 20 अक्टूबर से शुरू होगी फिजिकिल हियरिंग, जारी किया गया नया SOP
Supreme court: सुप्रीम कोर्ट में 20 अक्टूबर से फिजिकिल हियरिंग की शुरुआत की जाएगी। हालांकि सोमवार, मंगलवार, शुक्रवार को पहले की ही तरह हइब्रीड मोड में ही सुनवाई होगी। सुप्रीम कोर्ट प्रशासन ने अब नया SOP जारी किया है। जिसमें बताया गया है कि बुधवार और गुरुवार को रेगुलर मामलों की सुनवाई पूर्ण रूप से कोर्ट रूम में उपस्थिति के साथ होगी। इसके अलावा SOP के मुताबिक एक मामले पर तीन वकीलों को कोर्ट रूम में सुनवाई के दौरान मौजूद रहेंगे। यहां पढ़ें पूरी खबर