अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध हालात में सोमवार को प्रयागराज में बाघंबरी मठ में मौत हो गई। महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत की पुलिस जांच कर रही है। शुरुआती जांच में इसे आत्महत्या कहा जा रहा है। खबर है कि उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 12 पन्नों का सुसाइड नोट भी मिला है। घर के बाहर लगे सीटीवी फुटेज को पुलिस खंगाल रही है। अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।
महंत नरेंद्र गिरि के अंतिम दर्शन के लिए यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज प्रयागराज जाएंगे। वहीं सीएम योगी ने नरेंद्र गिरी की मौत पर शोक व्यक्त किया है। पूरी खबर यहां पढ़ें…..
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी महंत नरेंद्र गिरि की मौत पर शोक जताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, “अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री नरेंद्र गिरि जी का देहावसान अत्यंत दुखद है।”
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने प्रेस नोट जारी कर के बताया कि, आम जनता आज 11.30 महंत नरेंद्र गिरि का अंतिम दर्शन कर सकती है।

पुरुष आयोग चलाने वाली बरखा त्रेहान ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर महंत नरेंद्र गिरि की मौत की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है।