महानायक अमिताभ बच्चन सिर्फ अपने एक्टिंग से ही जलवा नहीं बिखेरते बल्कि उनका अंदाज-ए-बयां भी निराला है। जैसा कि हम सबको पता है कि अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया में कितना एक्टिव रहते हैं। उसी के अनुरूप एक बार फिर बच्चन साहब सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। अमिताभ बच्चन ने रविवार को अपनी परिवारिक तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा की जिसमें वो अपने बेटे अभिषेक और बहु एश्वर्या के साथ नजर आ रहे हैं। यह तस्वीरें परिवार में शादी की थी जिसके बारे में अमिताभ ने खुद बताया कि भतीजे की बहु घर आई है। इस कार्यक्रम में पूरा बच्चन परिवार शामिल हुआ। अमिताभ, जया, अभिषेक, एश्वर्या राय और श्वेता नंदा इस कार्यक्रम में पहुंचे।
ये पिक्चर्स इंटरनेट पर आते ही हर तरफ वायरल हो गए। इन फोटोज में बच्चन परिवार शादी के माहौल में सजा-धजा नजर आ रहा है। बच्चन परिवार की छोटी शहजादी आराध्या बच्चन काफी प्यारी लग रहीं थीं। बता दें कि इस समारोह में बच्चन परिवार छाया रहा। पगड़ी में जूनियर और सीनियर बच्चन दोनों शानदार लग रहे थे। शादी के बाद ज्यादातर अभिषेक बच्चन और एश्वर्या की जोड़ी पर ही लोगों का ध्यान जाता है लेकिन इस समारोह में जूनियर बच्चन की जोड़ी उनके पिता के साथ भी देखी गई क्योंकि दोनों की हाइट, शक्ल और ड्रेस लगभग एक जैसी लग रही थी।
वहीं एश्वर्या राय बच्चन और श्वेता बच्चन लाल-गुलाबी परिधानों में बड़ी ही सुंदर लग रहीं थी। उनका ये ड्रेस भारतीय परिधानों की सुंदरता और महत्वता को दर्शाता है। समारोह में आए अन्य लोग बच्चन परिवार को ही देखे जा रहे थे। बच्चन साहब कितने खुश हैं इसका अंदाजा उनके सोशल मीडिया से ही लगाया जा सकता है।
T 2709 - Family and a wedding .. they bring so many of us together for one cause to welcome the bride into the family .. 🙏🙏🙏🙏🙏👏👏👏🤣🤣🤣🌹🌹🌹 pic.twitter.com/yiFlJEXT6C
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) November 12, 2017
T 2709 - मैं लिखता हूँ इस लिए जवानी मेरी है ।। https://t.co/zPR9sHkaUh pic.twitter.com/nudnaAVUCy
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) November 12, 2017
T 2708 - 🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟 and 🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 and much more .. pic.twitter.com/5qhq9vqjXo
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) November 11, 2017
T 2708 - मेरे सर्वप्रथम ! मेरे अनमोल ! मेरे सब कुछ !! pic.twitter.com/zHxMGoVyMs
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) November 11, 2017
I have never been so enthusiastic about one person, like of Aishwarya! Every her new photo for me is a whole world! And this photo, this photo is just beautiful! How happy I am that these people are my idols! They are the best! I'm happy that they are happy! ❤💘 pic.twitter.com/76y3WbPXyH
— Best of Aishwarya (@skv1993) November 11, 2017