बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद अमित शाह ने आज (5 फरवरी) संसद में अपना पहला भाषण दिया। अपने पहले भाषण में जहां एक ओर शाह ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई वहीं दूसरी ओर विपक्ष पर जमकर हमला किया।
अमित शाह ने अपनी सरकार की पीठ थपथपाते हुए कहा कि हमें विरासत में गढ्ढे मिले थे, सरकार का बहुत सारा समय गढ्ढे भरने में ही गया है। उन्होंने कहा कि 2013 में देश की जो स्थिति थी, उसे याद करने की जरूरत है। देश में विकास की गति काफी गिरी हुई थी। उन्होंने कहा कि महिलाएं देश में सुरक्षित नहीं थीं। सीमा की रक्षा करने वाले जवान सरकार के अनिर्णय के कारण कुछ कर नहीं पा रहे थे।
अमित शाह ने इस दौरान बेरोजगारी का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी से अच्छा है कि कोई युवा पकौड़ा बेच रहा है, पकौड़ा बेचना शर्म की बात नहीं है इसकी भिखारी के साथ तुलना ना करें।
बेरोज़गारी से तो अच्छा है कि कोई युवा पकोड़े बना कर अपनी आजीविका कमाए। पकोड़ा बनाना शर्म कि बात नहीं है लेकिन उसकी तुलना भिक्षु से करना ये शर्म कि बात है: श्री @AmitShah https://t.co/6HIZVxOfbl #ShahSpeaksInRajyaSabha pic.twitter.com/GX7Dlc9S19
— BJP (@BJP4India) February 5, 2018
आज चाय वाले का बेटा देश का प्रधानमंत्री बन कर बैठा है। मैं मानता हूँ कि परिश्रम से अपने जीवन का ज्ञापन करने वाला हर व्यक्ति उतना ही बड़ा है जितने हम सदन में बैठे लोग है: श्री @AmitShah https://t.co/6HIZVxOfbl #ShahSpeaksInRajyaSabha
— BJP (@BJP4India) February 5, 2018
बेरोजगारी से पकौड़ा बेचना बेहतर है आज चायवाले का बेटा देश की पीएम बन गया है। मैं मानता हूं कि परिश्रम से अपना जीवन यापन करने वाला हर इसांन उतना ही बड़ा है जितना सदन मे बैठे हम लोग।
सर्जिकल स्ट्राइक के बाद दुनिया में भारत को देखने का नजरिया बदला है: श्री @AmitShah https://t.co/6HIZVxOfbl #ShahSpeaksInRajyaSabha pic.twitter.com/M7Yk49U4Ol
— BJP (@BJP4India) February 5, 2018
शाह ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद दुनिया में भारत को देखने का नजरिया बदला है। सुरक्षा बलों को आंतरिक सुरक्षा के लिए आधुनिक बनाना हमारी प्राथमिकता है।
GST को गब्बर सिंह टैक्स बताया, गब्बर सिंह एक डकैत था...कानून से बना हुआ टैक्स डैकत है क्या? और इस से मिला पैसा वन रैंक, वन पेंशन जैसी योजनाओं में जाता है, किसी गरीब के घर में चूल्हा जलाने के लिए जाता: श्री @AmitShah https://t.co/6HIZVxOfbl #ShahSpeaksInRajyaSabha pic.twitter.com/WDcyi70IoP
— BJP (@BJP4India) February 5, 2018
वहीं वन रैंक वन पेंशन पर बोलते हुए शाह ने कहा कि हमारी सरकार ने एक ही साल में वन रैंक वन पेंशन पर काम करते हुए फौजियों को पेंशन दी है। इसी के साथ शाह ने जीएसटी को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के कंमेट को लेकर कहा कि क्या कानून के अंदर टैक्स वसूलना गलत है? वो इस गब्बर सिंह टैक्स कहते है। वो देश को कहां लेकर जाना चाहते है। हमारी मानसिकता यह नहीं है। यहां लोकतंत्र है।