केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर पुलिस के शहीद जवान परवेज अहमद डार के घर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। गृह मंत्री शाह ने शहीद के परिजनों से भेंट की और जवान की पत्नी को सरकारी नौकरी दी।

इस बारे में जानकारी देते हुए गृह मंत्री शाह ने ट्वीट किया, ‘जम्मू कश्मीर पुलिस के शहीद जवान परवेज अहमद डार के घर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मुझे व पूरे देश को उनकी बहादुरी पर गर्व है। उनके परिजनों से भेंट की और उनकी पत्नी को सरकारी नौकरी दी। मोदी जी ने जो नए जम्मू-कश्मीर की कल्पना की है, उसको साकार करने के लिए जम्मू-कश्मीर की पुलिस पूरी तन्मयता से प्रयासरत है।’

अमित शाह ने सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की
बता दें कि आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर की अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री शाह श्रीनगर पहुंचे जहां उप राज्यपाल मनोज सिन्हा और केंद्रीय मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने उनका स्वागत किया। जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद गृहमंत्री अमित शाह का यह पहला दौरा है।

शाह विकास कार्यों की समीक्षा भी करेंगे
केंद्र सरकार ने 5 अगस्त 2019 को धारा 370 के तहत जम्मू-कश्मीर को मिले विशेष दर्जे को समाप्त कर दिया था और जम्मू-कश्मीर के साथ लद्दाख को अलग करते हुए दो केंद्र शासित प्रदेशों की व्यवस्था लागू कर दी थी। शाह तीन दिन के प्रवास के दौरान जम्मू-कश्मीर के सुरक्षा हालात पर वरिष्ठ अधिकारियों और सुरक्षाबलों के आला अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और राज्य में जारी विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे।
गौरतलब है कि अमित शाह का जम्मू-कश्मीर का यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब कश्मीर में आतंकियों ने आम नागरिकों को अपना निशाना बनाया है।
यह भी पढ़ें: Jammu and Kashmir: धारा 370 हटने के बाद गृहमंत्री Amit Shah की पहली यात्रा, सुरक्षा-व्यवस्था की करेंगे समीक्षा