
Amit Shah Odisha Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज अपने दो दिवसीय दौरे के लिए ओडिशा पहुंचे हैं। इस दौरे पर उनके साथ केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद हैं। गृह मंत्री इस दौरान कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। ओडिशा में धर्मेंद्र प्रधान ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मस्थान का भी दौरा किया है। तय कार्यक्रम के अनुसार, फिलहाल दोनों नेता तिरंगा यात्रा में शामिल होने पहुंचे हैं। इस दौरान लोगों में भारी उत्साह है। ओडिशा की जनता और बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने फूल-माला लेकर गृह मंत्री का अभिनंदन किया। बता दें कि केंद्र की बीजेपी सरकार ने इस स्वतंत्रता दिवस हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की है।

अपने दो दिवसीय दौरे पर अमित शाह जब बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे तो बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। बता दें कि बतौर केंद्रीय गृह मंत्री रहते हुए अमित शाह का ये पहला ओडिशा दौरा है।
Amit Shah Odisha Visit: लिंगराज मंदिर में की पूजा-अर्चना
सोमवार को ओडिशा पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री ने सुबह 8 बजे ओल्ड टाउन भुवनेश्वर में मौजूद लिंगराज मंदिर पहुंचे। मंदिर में उन्होंने दर्शन पूजन किया। इस मौके पर उनके साथ मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद रहे। मंदिर में दर्शन के बाद उन्होंने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्म स्थान का दौरा किया। शाह ओडिशा के जाने-माने अखबार प्रजातंत्र की 75वीं वर्षगांठ के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।

Amit Shah Odisha Visit: पीएम मोदी पर लिखी किताब का करेंगे विमोचन
अमित शाह कटक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मुख्यालय पर पार्टी की प्रदेश इकाई की कोर समिति की बैठक करेंगे। बाद में वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2001 में गुजरात का मुख्यमंत्री बनने से लेकर अगले 20 वर्षों तक के कार्यकाल पर एक किताब ‘मोदीएट20 : ड्रीम्स मीट डिलीवरी’ के ओडिशा संस्करण का विमोचन करेंगे।

भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष समी मोहंती ने बताया कि राज्य में पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच काफी उत्साह है। शाह जब सोमवार को भुवनेश्वर से कटक पहुंचे तो विभिन्न स्थानों पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। ओडिशा में सत्तारूढ़ बीजद और विपक्षी दल कांग्रेस भी शाह के दौरे पर करीबी नजर रख रही हैं। गृह मंत्री बनने के बाद पहली बार अमित शाह भुवनेश्वर दौरे पर आए हैं। इससे पहले वे 2019 के चुनाव के दौरान ओडिशा पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने भुवनेश्वर में एक जनसभा को संबोधित किया था।
Amit Shah Odisha Visit: नीति आयोग की बैठक में लिया था हिस्सा

इससे पहले रविवार को, गृह मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में और रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित NITI Aayog की 7वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक में भाग लिया। किसानों की दुर्दशा से लेकर जीएसटी राजस्व तक, राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने बैठक के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा की। नीति आयोग की बैठक के एजेंडे में फसल विविधीकरण और तिलहन और दलहन में आत्मनिर्भरता हासिल करना, राष्ट्रीय शिक्षा नीति-स्कूली शिक्षा का कार्यान्वयन, राष्ट्रीय शिक्षा नीति-उच्च शिक्षा का कार्यान्वयन और शहरी शासन शामिल रहा।
यह भी पढ़ें
- बीजेपी सांसद बोले- 48 घंटे में जेल में होगा गालीबाज नेता Shrikant Tyagi, गृह मंत्री अमित शाह ने लिया मामले का संज्ञान
- Gujarat Violence: PM Modi को मिली क्लीन चिट तो बोले अमित शाह – 19 साल तक शिव की तरह विष पीते रहे मोदी