गैर गुजरातियों विशेष रूप से बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों पर हो रहे हमलों को लेकर चौतरफा आलोचना झेल रहे कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव, विधायक और ठाकोर सेना के अध्यक्ष अल्पेश ठाकोर ने आज कहा कि वह बिहार जायेंगे, जहां वह पार्टी के सह प्रभारी हैं, और लोगों को सच्चाई से अवगत करायेंगे। ठाकोर ने पत्रकारों से कहा कि उन्होंने उत्तर भारतीयों पर हमले के लिए किसी को नहीं भड़काया। उनके संगठन और उनके समुदाय को तोड़ने के लिए गंदी राजनीति हो रही है और वह ऐसी राजनीति से तौबा कर लेंगे। वह गुरूवार से सद्भावना उपवास पर बैठेंगे और यह संभवत: उनका आखिरी उपवास होगा। इसमें उत्तर भारतीय लोग भी शामिल होंगे।
उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि क्या वह बेवकूफ हैं कि गुजरात की छवि को नुकसान पहुंचायेंगे और बिहार में कांग्रेस के प्रभारी होने के बावजूद गुजरात से बिहारियों को भगाने का काम करेंगे। वह ठाकोर हैं, और गुजराती है पर मूल रूप से भारतीय हैं और राष्ट्रवादी हैं।
श्री ठाकोर ने कहा कि गुजरात में ठाकोर समुदाय की आबादी ढाई करोड़ है और हंगामे में इसके कुछ लोगों के होने की बात से इंकार नहीं किया जा सकता पर इसके लिए केवल ठाकोर लोगों को ही जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए। ऐसे प्रदर्शनों में कई जगह सरपंच तथा कई जगह बेरोजगार लोग शामिल हैं। उन्होंने कहा कि वह बार बार शांति के लिए अपील कर रहे हैं। पिछले तीन चार दिन से अपने बीमार बेटे के साथ हैं। उनसे राहुल गांधी ने भी फोन पर बात कर बेटे की कुशलक्षेम पूछी है। अगर उनकी वजह से राहुल जी को कोई नुकसान होता है तो वह इससे पहले ही त्यागपत्र दे देंगे। श्री ठाकोर ने यह भी आरोप लगाया कि उनके समर्थकों को गलत तरीके से पकड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि वह बिहार जायेंगे चाहे उन्हें मार ही दिया जाये। वह वहां लोगों को बतायेंगे कि उनके साथ किस तरह से गलत राजनीति हो रही है।
गुजरात को शर्मसार करने वाले अपने राष्ट्रीय सचिव अल्पेश के खिलाफ कार्रवाई करे कांग्रेस : उपमुख्यमंत्री
गुजरात के उपमुख्यमंत्री तथा वरिष्ठ भाजपा नेता नीतिन पटेल ने आज कहा कि गैर-गुजरातियों पर हमले करवा कर गुजरात को शर्मसार करने वाले कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव, विधायक तथा बिहार प्रभारी अल्पेश ठाकोर के खिलाफ पार्टी को कार्रवाई करनी चाहिए। श्री पटेल ने कहा कि हर किसी को पता है कि राज्य में हुई घटनाओं, जिनसे दुनिया भर में गुजरात को शर्मसार होना पड़ा है और बदनामी झेलनी पड़ी है, के पीछे अल्पेश ठाकोर और उनका संगठन है। उन्होंने कहा कि शुरूआत में जब यह बात केवल भाजपा कहती थी तो इसे दूसरे ढंग से लिया जा रहा था पर अब जब कांग्रेस और अल्पेश के अपने संगठन के ही लोग यह बात कर रहे हैं तो कांग्रेस को उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। श्री पटेल ने कहा कि दुनिया भर में गुजरात को बदनाम करने वाले आदमी के चेहरे से नकाब हटाया जाना चाहिए।