सब रिशवतखोर हैं कौन है जो नहीं लेता…ये कहना है फतेहपुर जिला अस्पताल के  सर्जन डॉक्टर नरेश विशाल का…नरेश विशाल ने जिले के डीएम कुमार प्रशांत पर कई विभागों और अधिकारियों से घूस लेने के आरोप लगाए…अब वीडियो वायरल होने के बाद जिले में हर तरफ इसकी चर्चा है…डॉक्टर नरेश विशाल की माने तो फतेहपुर के डीएम खनन के साथ ही आरटीओ, स्वास्थ्य विभाग के अलावा सभी विभागों से नजराना लेते है…

लेकिन, सदर अस्पताल के इस भारी भरकम डॉक्टर नरेश विशाल का दर्द तब सैलाब बनकर उनकी जुबान पर आ गया जब एक मरीज के परिजनों से उनकी कहासुनी हो गई…और किसी ने छुपकर पूरी बहस को रिकॉर्ड कर लिया…दरअसल, डॉक्टर नरेश ने नरीज का आपरेशन किया था और उससे 3000 रुपये भी ऐंठ लिए थे…इसी बात पर डाक्टर और मरीज के परिजनों से कहासुनी हुई थी…और तो और डॉक्टर ने डंके की चोट पर ये भी कह दिया कि, वह जिला अस्पताल में ऑपरेशन के लिए आने वाले हर मरीज से पैसे वसूलते लेते हैं और सभी वरिष्ठों में बांटते हैं…जबकि, नियम के मुताबिक सरकारी अस्पताल में मुफ्त इलाज की सुविधा है…वहीं जिले के डीएम समेत तमाम अधिकारियों ने इस वीडियो पर अपने होंठ सील लिए हैं…अलबत्ता जिला अस्पताल के अधीक्षक ने डॉक्टर नरेश विशाल पर कार्रवाई का दावा जरुर किया है…

फतेहपुर जिला अस्पताल के सर्जन डॉक्टर नरेश विशाल के दावों में कितनी सच्चाई है ये तो वही बता सकते हैं…क्योंकि, जिले के डीएम कुमार प्रशांत पर रिश्वतखोरी के बेहद संगीन आरोप उन्होंने ही लगाए हैं…ऐसे में डीएम की चुप्पी सवाल जरुर खड़े कर रही हैं…

एपीएन ब्यूरो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here