Akash Ambani : मुकेश अंबानी से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है, दरअसल उद्योगपति मुकेश अंबानी ने रिलायंस जियो के निदेशक के पद से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि मार्केट रेगुलेटरी सेबी (SEBI) को दी गई जानकारी में रिलायंस जियो ने बताया कि 27 जून 2022 को बोर्ड की मीटिंग रखी गई थी। जहां इस मीटिंग में रिलायंस जियो के बोर्ड ने आकाश अंबानी को बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त करने को मंजूरी दे दी। मुकेश अंबानी ने 27 जून से प्रभावी कंपनी के निदेशक के रूप में इस्तीफा दे दिया है।

पिछले साल दिसंबर में Mukesh Ambani ने दिए थे लीडरशिप में बदलाव के संकेत
बता दें कि मुकेश अंबानी ने पिछले साल दिसंबर में कंपनी की लीडरशिप में बदलाव की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि बड़े लक्ष्य हासिल करने के लिए नए नेतृत्व को आगे लाना होगा। उस समय भी कयास लगाए जा रहे थे कि वे जियो की कमान नई पीढ़ी को सौंपना चाहते हैं।
संबंधित खबरें…
Akash Ambani होंगे रिलांयस जियो के चेयरमैन, पिता मुकेश अंबानी ने दिया निदेशक पद से इस्तीफा