Amravati Violence को लेकर जारी विवादों के बीच AIMIM चीफ Asaduddin Owaisi ने भी इसे गलत बताया है। उन्होंने कहा है कि महाराष्ट्र में जो हिंसा हुई वो हरगिज़ नहीं होनी चाहिए थी। उत्तर प्रदेश में लोगों को संबोधित करते हुए AIMIM नेता ने कहा कि महाराष्ट्र में जो हिंसा हुई वो हरगिज़ नहीं होनी चाहिए थी । अगर कोई हमारी भावनाओं को ठेस पहुंचाता है, होश से काम लें, पुलिस थाने जाकर शिकायत करें, मगर क़ानून को अपने हाथ में न लें।
Amravati हिंसा में BJP नेता की गिरफ्तारी से भड़के Ram Kadam
Maharashtra के Amravati शहर में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के बंद के दौरान बड़े पैमाने पर हिंसा हुई थी। लोगों ने पथराव कर दुकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया था। आंदोलनकारियों ने पुलिस और पत्रकारों पर भी पथराव किया था। पुलिस ने उपद्रव के बाद आज सुबह बीजेपी नेता और पूर्व कृषि मंत्री अनिल बोंडे को गिरफ्तार किया था। बीजेपी नेता की गिरफ्तारी के बाद राज्य में सियासत गरमा गई है। बीजेपी प्रवक्ता Ram Kadam ने कहा है कि महाराष्ट्र में भड़की सांप्रदायिक हिंसा के पीछे राज्य सरकार का हाथ है।
भाजपा नेता राम कदम ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र की भूमि पर षड्यंत्र के तहत और साजिश के तहत जो सांप्रदायिक दंगे हुए उसके पीछे पूरी तरह से महाराष्ट्र की सरकार है और वो गिरफ्तार कर रहे हैं बीजेपी नेता को, यह कैसा दोगलापन है? कैसी विडंबना है कि शिवसेना के नेता जो घटना त्रिपुरा में घटी ही नहीं उसे घटी हुई बताकर लोगों को उकसाने वाला भाषण देते हैं तो उस पर कोई कार्रवाई नहीं होती।
यह भी पढ़ें: Maharashtra: Honey Trap कॉल सेंटर का भंडाफोड़, Nigerian नागरिक सहित 5 गिरफ्तार
Maharashtra के Amravati में भड़की हिंसा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, जिले में धारा 144 लागू