Adani wilmer : अडाणी समूह की सब्सिडियरी कंपनी अडाणी विल्मर (Adani Wilmer) के स्टॉक लिस्टिंग के बाद शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। बीएसई में बुधवार को कारोबार खुलने के ही देर बाद स्टॉक ने करीब 19 फीसदी उछाल मारा। सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर बजे अडाणी विल्मर का स्टॉक 18 फीसदी से ज्यादा चढ़कर 313.05 रुपये पर पहुंच चुका था।
कारोबार शुरू होने के चंद मिनटों में ही यह 10 प्रतिशत से अधिक की बढ़त ले चुका था। अडाणी समूह की यह कंपनी अपने निवेशकों को लगातार फायदा पहुंचा रही है। ऐसे में अगर किसी को एक लॉट शेयर अलॉट हुआ होगा, तो उसे दो दिन में करीब 5500 रुपये का मुनाफा होगा।
Adani -Wilmer : 8 फरवरी को हुई थी लिस्टिंग
Adani -Wilmer : भारत की सबसे बड़ी एफएमसीजी कंपनी, अडाणी विल्मर के शेयरों की बीते मंगलवार को लिस्टिंग हुई थी। अडाणी विल्मर के (Adani-Wilmer ) शेयर अपने इश्यू प्राइस से लगभग 15 प्रतिशत प्रीमियम के साथ स्टॉक मार्केट में एंट्री करते दिखे।
वर्ष 2020-21 वित्तीय साल में अडाणी विल्मर के शुद्ध मुनाफे में 58 फीसदी का उछाल देखने को मिला। जोकि 2019-20 में 460.87 करोड़ रुपये था। रेवेन्यू में 25 फीसदी की बढ़त आई है। पिछले वर्ष 30 सितंबर 2021 को खत्म छमाही में मुनाफे में 23.66 फीसदी की बढ़त आई है जोकि 357.13 करोड़ रुपये रहा है। इस दौरान रेवेन्यू बढ़कर 24,874.52 करोड़ रुपये रहा। जिसमें 53.65 फीसदी की शानदार उछाल देखने को मिला है।
Adani Wilmer : कंपनी ने जुटाए थे 3600 करोड़ रुपये
मशहूर बिजनेस घराने अडाणी विल्मर Adani Wilmar का IPO बिडिंग के दो दिनों के अंदर पूरी तरह सब्सक्राइब्ड (Subscribed) हो गया था। आईपीओ में निवेश करने के लिए निवेशकों (Investors) के पास 31 जनवरी तक का समय था। बिडिंग खुलने के पहले दिन में ही ये 12 फीसदी सब्सक्राइब्ड हो चुका था। इसका रिटेल हिस्सा 26 फीसदी बुक हो गया। इस आईपीओ के जरिए कंपनी ने करीब 3600 करोड़ रुपये जुटा लिए थे। कंपनी ने इस इश्यू का प्राइस बैंड 218-230 रुपये तय किया था। गौरतलब है कि यह साल का तीसरा आईपीओ था।
संबंधित खबरें