आमिर खान के फैंस के लिए आज का दिन बेहद खराब हैं, यह खबर उनके फैंस को चौंका सकती है। क्योकि आज आमिर ने अपने दुसरी पत्नी किरण राव से भी अलग होने का फैसला कर लिया है। 28 दिसंबर साल 2005 में आमिर खान ने किरण राव से शादी के बंधन में बंध गए थें। मगर अब यह उन लोगों का अनमोल रिश्ता टूट चुका है।15 साल के अनमोल रिश्ते के बाद अब यह दोनो बिना पति और पत्नी के हो गए है।
आपको बता दें की किरण राव उनकी दुसरी पत्नी है। आमिर की पहली पत्नी का नाम रीना दत्ता था। इन दोनो की भी लव स्टोरी बहुत दिलचस्प थी। इन दोनो की शादी लव मैरेज हुई थी। ऐसे में आमिर और रीना ने 18 अप्रैल 1986 को चुपचाप शादी कर ली। मगर वक्त के साथ आमिर खान और रीना दत्ता का प्यार कम होने लगा और आमिर के कई अफेयर सामने आने लगे जिसके कारण रीना नाराज हो गई इसके बाद साल 2002 में आमिर और रीना का तलाक हो गया और आमिर ने 2005 में किरण राव से शादी कर ली।

किरण और आमिर ने मिलकर लिया अलग होने का फैसला
आमिर और किरण ने अपने स्टेटमेंट में लिखा है की हमने इन 15 सालों में जीवन का भर पूर आनंद लिया और भर के उनुभव प्राप्त किया। कहा की हमारा रिश्ता केवल विश्वास, सम्मान और प्यार में बढ़ा है। अब हम अपने जीवन का नया अध्याय शुरू करना चाहते है। पति व पत्नी के रूप में नहीं बल्कि एक सही माता- पिता के रूप में हमने पहले ही एक दूसरे से अलग होने का प्यान किया था मगर अब हम व्यवस्था और औपचारिक रूप में देने में सहज महसूस करेंगे।

आमिर ने और लिखा की हम दोनो भले ही अलग हो गए हैं मगर उसके बावजूद हम अपने जीवन को एक विस्तारित परिवार की तरह सांझा करेंगे। हम अपने बेटे आजाद को दोनो मिलकर पालन पोषण करेंगे। वहीं हम दोनों का पूरा कामकाज एक साथ ही चलेगा।
रिश्तों में बढ़ गई थी अड़चन
आमिर खान का अफेयर भी सोशल मीडिया पर खुब चर्चा में है। इन दोनो की लव स्टोरी भी काफी पूरानी है। वहीं सुपरहिट फिल्म ‘दंगल’ में दिखने वाली फातिमा सना शेख का नाम आमिर खान के साथ बीते दिनों से जुड़ रहा था और वहीं जब आमिर की पत्नी को यह जानकारी हुई तो उन्होने आमिर को धमकी भी दी। वहीं आमिर ने इस बात को लेकर मीडिया से चुप्पी भी तोड़ी है। शायद यही कारण है की दोनो ने आपस में सलाह लेकर अलग होने का फैसला कर लिया है।

कैसे हुई किरण राव से मुलाकात
आमिर और किरण राव की पहली मुलाकात लगान मूवी के सेट पर हुई थी किरण इस फिल्म में बतौर अस्सिटेंट डायरेक्टर काम कर रही थीं। तभी आमिर को किरण राव से प्यार हो गया और दोनो ने शादी कर लिया।