भारी सुरक्षा बन्दोबस्त के बीच छत्तीसगढ़ में दूसरे एवं आखिरी चरण की 72 विधानसभा सीटों पर शाम पांच बजे तक 65 प्रतिशत मतदान हुआ। तमाम मतदान केन्द्रों पर अभी भी मतदाताओं की भीड़ लगी है। राज्य के मुख्य निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के
अनुसार पांच बजे तक औसतन 65 प्रतिशत मतदान हो चुका है। शाम चार बजे तक सूरजपुर में 60,जांजगीर में,सरगुजा में 63,रायगढ़ में 60.5 प्रतिशत मतदान होने की सूचना है। सुरक्षा कारणों से बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के घुर नक्सल प्रभावित दो मतदान केन्द्रों पर मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ था,यहां मतदान तीन बजे समाप्त हो गया। राज्य के तमाम मतदान केन्द्रों पर अभी भी मतदाताओं की कतारे है। मतदान केन्द्र परिसर में जो भी मतदाता नियत समय पांच बजे तक पहुंच गए है,उनके मतदान पूरा होते तक मतदान चलता रहेगा। इससे मतदान के अन्तिम आकंडे में देरी हो सकती है। अन्तिम आकंडे आने पर वोटिंग प्रतिशत में और इजाफा होने की संभावना है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में वोट डालने की अपील की।
छत्तीसगढ़ में आज दूसरे और अंतिम चरण का मतदान है। सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे पूरे उत्साह के साथ भारी संख्या में मतदान कर लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाएं।
— Narendra Modi (@narendramodi) November 20, 2018
राज्य निर्वाचन अधिकारी सुब्रत साहू ने तमाम स्थानों पर ईवीएम की खराबी की वजह से मतदान केन्द्रों से वापस लौट गए मतदाताओं से दुबारा मतदान आने की अपील की थी। उन्होने स्वीकार किया कि राज्य में लगभग 160 स्थानों से ईवीएम खराब होने की शिकायते मिली थी जिन्हे आधे घंटे के भीतर बदल दिया गया।वहीं मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस एवं अन्य विरोधी दलों ने राज्य में 500 से भी अधिक ईवीएम खराब होने का दावा का है।
राज्य में पहली बार मतदान करने वाले युवाओं ने मतदान में उत्साह के साथ भाग लिया। वहीं बुजुर्ग मतदाता भी मतदान करने मतदान केंद्र तक पहुंचे। वहीं मुख्यमंत्री रमन सिंह, उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों, भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडेय, राजनांदगांव लोकसभा के सांसद अभिषेक सिंह ने भी मतदान किया।
आज मैंने छत्तीसगढ़ विधानसभा-2018 में कवर्धा क्षेत्र से अपने मताधिकार का प्रयोग किया। लोकतंत्र के इस पर्व में @BJP4CGState अपने लक्ष्य 65+ को प्राप्त कर पूर्ण बहुमत के साथ #ChauthiBaarBJPSarkar बनाने जा रही है। आप सब भी अपने नजदीकी मतदान केंद्र में जाकर अपना बहुमूल्य मत दें। pic.twitter.com/hBCPgu70pa
— Dr Raman Singh (@drramansingh) November 20, 2018
विधानसभा में विपक्ष के नेता टी एस सिंहदेव, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने अपने-अपने क्षेत्रों में मतदान किया।
प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष टी एस सिंहदेव एवं वरिष्ठ नेता धनेंद्र साहू ने अपने अपने मतदान केंद्रों में किया मतदान।
आप भी अपने घरों से बाहर निकालिए और मतदान का प्रयोग कीजिए। pic.twitter.com/wExyLvyDkG
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) November 20, 2018
अधिकारियों ने बताया कि मरवाही विधानसभा के मतदान केंद्र सेमरा में पीठासीन अधिकारी सुरेंद्र कुमार मंडावी और धनौली मतदान केंद्र के कर्मचारी कमल किशोर तिवारी को जिला निर्वाचन अधिकारी पी दयानन्द ने निर्वाचन अभिकर्ता की शिकायत के बाद निर्वाचन कार्य से पृथक कर दिया।
-साभार,ईएनसी टाईम्स