देवरिया के रामपुर कारखाना स्थित कुशाहरी गांव से जब कांवरियों का एक दल देवघर स्थित बाबा धाम के लिए निकलने की तैयारी में था, तभी 15 मुसलमानों ने भी वहां पहुंचकर कावंर थाम लिया। अब कुशाहरी गांव से देवघर के लिए कांवर लेकर निकले कांवरियों की कुल संख्या 70 हो गई है। इनमें 15 मुसलमान कांवरिये भी शामिल हैं।
यह कांवरिये पहले बस से बिहार के सुल्तानगंज पहुंचेंगे और फिर वहां से गंगा जल लेकर करीब 140 किलोमीटर दूर झारखंड के देवघर स्थित बाबा धाम मंदिर तक पैदल जाकर मंदिर में बाबा पर जल चढ़ायेंगे। ग्राम प्रधान निजाम अंसारी की पहल पर अन्य मुस्लिम लोगों ने भगवा वस्त्र धारण कर अपने खर्च पर कांवर यात्रा में शामिल हुए हैं।
कांवरियों की बस को झंडी दिखाकर रवाना किया गया। अंसारी ने बताया कि वह चाहते हैं कि गांव के सभी लोग सभी धर्मों से जुड़े आयोजनों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें, ताकि वे एक-दूसरे के और करीब आयें तथा समाज की सेवा के ज्यादा से ज्यादा अवसर मिलें। वाकई कुशाहरी गांव के लोगों ने गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल पेश की है।