India Covid-19 Update : कोरोना के मामलों में आज वृद्धि दर्ज की गई। सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय(Health Ministry) द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक भारत ने 27,254 नए मामले आए हैं, जिससे देश में संक्रमण की संख्या 3,32,64,175 हो गई है, जबकि सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 3,74,269 हो गई। वहीं मृत्यु दर 4,42,874 हो गई है, जिसमें 219 दैनिक मृत्यु दर्ज की गई।

मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 3,74,269 हो गई है, जिसमें कुल संक्रमण का 1.13 प्रतिशत शामिल है, जबकि रिकवरी रेट 97.54 प्रतिशत दर्ज की गई।

मिजोरम (Mizoram) में आज सोमवार को 123 बच्चों सहित 541 नए कोरोना के मामले दर्ज किए, जो पिछले दिन के तुलना में 548 कम है, राज्य में कुल कोरोना मामले 71,381 मामले हैं। पिछले 24 घंटों में दो लोगों की मौत के बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या यहां 238 हो गई।

वहीं महाराष्ट्र(Maharashtra) के ठाणे जिले में कोरोना वायरस के 240 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 5,54,644 हो गई है। रविवार को सामने आए इन नए मामलों के अलावा तीन और लोगों ने भी वायरल संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया, जिससे जिले में मरने वालों की संख्या 11,343 हो गई

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)ने 20 नए मामले आए, जिससे राज्य में संक्रमण की संख्या 10,04,86 हो गई है। ये नए मामले रविवार को दर्ज किए गए, जबकि कोई मौत नहीं हुई। आंकड़ों के मुताबिक रविवार को यहां कुल 28 में से 17 जिलों में कोई नया केस नहीं मिला।

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में रविवार को 21 नए कोरोना के मामले आए, जिससे संक्रमण की संख्या 17,09,547 हो गई। रविवार को कोविड से संबंधित कोई भी मौत नहीं हुई। नए मामलों में से छह गाजियाबाद से और चार लखनऊ से सामने आए।

बता दें कि अब तक भारत में 74.38 करोड़ टीके की डोज दी जा चुकी है। सरकारी आकड़ों के मुताबिक एक दिन में 53 लाख ले ज्यादा टीके की डोज दी जा रही है।

वहीं इजरायल (Israel)जैसे देशों में कोरोना के भारी कहर के बाद खतरनाक म्यूटेशन की संभावना के मद्देनजर बुस्टर डोज देने की तैयारी चल रही है, वहीं भारत में भी टीकाकरण की रफ्तार बढ़ा दी गई है ।

ये भी पढ़ें

India Covid-19 Update : देश भर में Corona के मामले हुए कम, इन शहरों में राहत और इन शहरों में है ज्यादा खतरा

Taliban का समर्थन करने वाले लोकतांत्रिक देशोें की Javed Akhtar ने लगाई क्लास, कहा- “विवेक जैसे शब्दों को भूल जाना चाहिए”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here