Health News: राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण की ओर से जारी रिपोर्ट में बिहार के बच्चे स्तनपान के मामले में अव्वल हैं। जबकि इसके बाद यूपी और क्रमश: झारखंड का स्थान है। रिपोर्ट के अनुसार बिहार में 31 फीसदी नवजात जन्म के 1 घंटे में मां का दूध पीते हैं। जबकि उत्तर प्रदेश में ये संख्या 23.08 और झारखंड में 21.05 प्रतिशत है। यानी स्तनपान के मामले में बिहार के शिशु अन्य राज्यों के मुकाबले आगे हैं।
बिहार में 95 फीसदी बच्चों को मां का दूध मिलता है। उत्तर प्रदेश में 94 प्रतिशत बच्चों को जन्म के तुरंत बाद मां का दूध मिलता है। केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ भी स्तनपान के मामले में बिहार से पिछड़ा सूबा है। यहां जन्म से लेकर आगे तक सिर्फ 89 प्रतिशत बच्चे ही मां का दूध पीते हैं।
Health News: पोषण से भरपूर होता है मां का दूध
स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार मां का दूध पोषण का सर्वोत्तम उदाहरण है। अगर जन्म के पहले घंटे में मां का दूध बच्चे को मिल जाए तो उसका विकास बड़ी ही तेजी से होता है। क्योंकि मां के दूध में कैल्शियम के साथ ही कई प्रकार के विटामिन और मिनरल्स भी पाए जाते हैं। जो बच्चों के पोषण के लिए बेहद जरूरी होते हैं। बच्चे की रोग प्रतिरोधक क्षमता में भी इजाफा होता है। बच्चा अंदर से मजबूत होता है।
Health News: बिहार के सरकारी अस्पताल दूध बोतल मुक्त जोन बनेंगे
स्तनपान को बढ़ावा देने और बच्चों को स्वस्थ्य रखने के लिए सरकार स्तनपान को बढ़ावा दे रही है। इसी क्रम में बिहार सरकार ने अनूठा कदम उठाया है। सभी सरकारी अस्पतालों को दूध बोतल मुक्त जोन बनाया जाएगा। प्रसव केंद्रों पर स्वास्थ्यकर्मी माताओं और गर्भवती महिलाओं को स्तनपान करवाने के फायदे बताएंगीं। इसके साथ ही सभी अस्पतालों में स्तनपान कक्ष भी तैयार किए जाएंगे, जोकि ओपीडी के पास होंगे। इस काम में यूनिसेफ मदद करेगा।
संबंधित खबरें