Corona Update: सप्ताह की शुरुआत में कोरोना के मामलों में गिरावट देखने को मिल रही थी, लेकिन एक बार कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। बीते 24 घंटों में कोरोना के कुल 2,364 नए संक्रमित पाए गए। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए अपडेट्स के अनुसार पिछले दो दिनों में मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। हालांकि, ठीक होकर घर जाने वालों की संख्या ज्यादा है, पिछले 24 घंटों में 2,582 मरीज ठीक होकर घर भी जा चुके हैं।

Corona Update: राजधानी दिल्ली में मिले 500 से अधिक मामले
देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 532 नए मामले सामने आए हैं वहीं, किसी संक्रमित के मौत की खबर नहीं आई। इसी के साथ दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या 19,01,660 हो गई है जबकि मरने वालों का आंकड़ा 26,198 है। अगर पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो यह 2.13 फीसदी दर्ज की गई है।

Corona Update: देश में डेली पॉजिटिविटी रेट 0.50 फीसदी
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दिए गए अपडेट के अनुसार कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 4,31,29,563 हो गई हैं वहीं, मौत का आंकड़ा 5,24,303 हो गया है। अगर डेली पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो वह 0.50 फीसदी रह गया है। अब कर वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,91,79, 96, 905 पहुंच गया है। पिछले 24 घंटों में कुल 13,71,603 लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई गई है।
संबंधित खबरें:
COVID Update: देश में कोरोना मामलों में आई गिरावट, पिछले 24 घंटों में एक्टिव केस 2 हजार से भी कम