Chhattisgarh Protest: छत्तीसगढ़ के सरकारी अस्पतालों में ओपीडी और इमरजेंसी सेवाओं का बहिष्कार करते हुए जूनियर डॉक्टरों ने धरना दे दिया है। मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर जूनियर डॉक्टर प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका कहना है कि हमारी मांगें पूरी होने तक हमारा धरना जारी रहेगा। जानकारी अनुसार पिछले 2 साल से जूनियर डॉक्टर और इंटर्न डॉक्टर स्वास्थ्य मंत्री, स्वास्थ्य सचिव और सीएम से मिल रहे हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. प्रेम चौधरी ने कहा कि धरना प्रदर्शन में 3000 से अधिक डॉक्टर भाग ले रहे हैं।
Chhattisgarh Protest: वेतन बढ़ाने की मांग पर प्रदर्शन
जूनियर डॉक्टर्स गुरूवार 19 जनवरी से हड़ताल पर है। जूनियर डॉक्टर्स का कहना है कि छत्तीसगढ़ के मुकाबले अन्य जगह पर जूनियर डॉक्टर्स को अधिक छात्रवृत्ति मिल रही है। उन्होंने कहा कि जब छात्रवृत्ति बढ़ाई नहीं जाती तब तक धरना प्रदर्शन इसी तरह से चलता रहेगा। छात्रवृत्ति की मांग हम काफी समय से कर रहे हैं। लेकिन हमें केवल आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला। पिछले चार सालों से हमारे मानदेय में कोई वृद्दि नहीं हुई है।
संबंधित खबरें:
- UP News: अलीगढ़ के अस्पताल में हड़ताल, वेतन न मिलने से नाराज हैं डॉक्टर
- NEET-PG Counselling 2021: काउंसलिंग में देरी को लेकर डॉक्टरों का फूटा गुस्सा, FORDA ने बुलाई देशव्यापी हड़ताल