Water Conservation : गुरुग्राम के लोगों ने पानी बचाने के लिए 2 अक्टूबर को साइक्लोथॉन का आयोजन किया। इस दौरान गुरुग्राम में पर्यावरण संरक्षण से जुड़े गैर सरकारी संगठन और आम लोगों ने मिलकर करीब 25 किलोमीटर तक साईकिल चलाई। इस आयोजन का मकसद लोगों को पानी की बर्बादी रोकने और अधिक से अधिक पौधे रोपने का संदेश देना था।
साइक्लोथॉन सुबह सिविल लाइंस स्थित स्वतंत्रता सेनानी जिला परिषद हॉल से शुरू हुई और गांव दमदमा में पहुंचकर सम्पन्न हुई।इस मौके पर गुरुग्राम नगर निगम के उपायुक्त की अध्यक्षता में जल संरक्षण के लिए कार्यरत सोसाइटी गुरुजल के पदाधिकारियों ने लोगों को जल है तो कल है संदेश दिया। इस मौके पर हर आयु वर्ग के लोगों ने भाग लिया। इसके साथ ही बेहतर पर्यावरण की स्थापना के लिए संकल्प लिया।
Water Conservation: पानी बचाने के बारे में जागरूक किया
इस मौके पर लोगों को अधिक से अधिक पानी बचाने के बारे में जागरूक किया गया। मसलन पानी भर जाने पर मोटर बंद करना, गाड़ी को पाइप की जगह बाल्टी के पानी से धोने, कपड़े धोने के बाद पानी का इस्तेमाल घरेलू कामों आदि में करने के लिए जागरूक किया गया।इस मौके पर स्कूली छात्रों ने नुक्कड़ नाटिका के जरिए पानी बचाने का संदेश दिया।
Water Conservation: जल संरक्षण की योजनाओं से अवगत कराया
गुरुग्राम नगर निगम के अधिकारियों ने जल संरक्षण की योजनाओं से अवगत कराया।इस मौके पर मौजूद गुरुग्राम नगर निगम के अधिकारियों एवं पर्यावरणविदों ने पानी को बचाने के तरीके बताए। इसके साथ ही वाटर हार्वेस्टिंग प्रोजेक्ट, वाटर रिसाइकिल की जानकारी और पानी को व्यर्थ बर्बाद न करने के बारे में लोगों को जागरूक किया।इस कार्यक्रम को जलशक्ति अभियान के तहत करवाया गया।इस मौके पर बड़ी संख्या में लोगों ने पानी को बर्बाद होने से रोकने के संकल्प पत्र पर हस्ताक्षर किया।
संबंधित खबरें