उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री नंद गोपाल नंदी ने अपने आसपास के सभी इलाको के घरों को भगवा रंग में रंगवा दिया है, जिसका लोग जमकर विरोध कर रहे हैं। विरोध के बावजूद मंत्री के साथियों ने इन लोगों को धमकाया और उनके घरों को भगवा रंग में रंग दिया। वहीं मकान पर जबरन भगवा रंग पुतवाने और मारपीट करने के आरोप में बहादुरगंज निवासी दो लोगों ने कोतवाली में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले में नामजद और अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्रयागराज में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने घर के आसपास के सभी घरों को भगवा रंग में रंगवा दिया गया है। इसके साथ ही इन घरों पर देवी-देवताओं की तस्वीरें बनाई जा रही है। इलाके के कुछ लोगों ने घरों की दीवारों को भगवा किए जाने का विरोध किया। @myogiadityanath #Prayagraj pic.twitter.com/KSrEb3JVMn
— APN न्यूज़ हिंदी (@apnlivehindi) July 14, 2020
विपक्ष ने जहां इसे तानाशाही रवैया बताया है तो इस पूरे मामले में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी का कहना है कि इलाके का विकास और सौन्दर्यीकरण किया जा रहा है, जिसका कुछ लोग राजनैतिक लाभ लेने के लिए जबरन विरोध करे रहे हैं।
आपको बता दें नंद गोपाल नंदी के बहादुरगंज स्थित घर के पास एक पुराना शिव मंदिर है, जहां पर हर साल मंत्री के जन्मदिन पर कार्यक्रम होता है। इस साल कोरोना की वजह से उन्होंने भंडारा और कार्यक्रम नहीं किया। ऐसे में बहादुरगंज मंदिर के आसपास सड़क के किनारे बने घरों को भगवा रंग में रंगा जा रहा है, साथ ही दीवारों पर देवी-देवताओं के चित्र बनाए जा रहे हैं.
वहीं, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के नेता इसे मंत्री की तानाशाही बता रहे हैं. सपा नेता का आरोप है कि कैबिनेट मंत्री और महापौर की वजह से पूरे इलाके को एक ही रंग में रंगा जा रहा है. मंत्री के रुतबे और डर की वजह से लोग खुलकर विरोध नहीं कर पा रहे हैं। कांग्रेस नेता ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस सरकार में मानवाधिकारों का खुलेआम हनन हो रहा है. कैबिनेट मंत्री अपने घर के आसपास रहने वालों के साथ गुलामों जैसा बर्ताव कर रहे हैं।