रिलीज होने से लेकर अब तक फिल्म रंगून काफी चर्चाओं में रही है। पहले फिल्म पर चोरी का आरोप लगा, उसके बाद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई। अब फिल्म को लेकर एक शख्स ने फिल्म की एक्ट्रेस पर तीखा वार कर दिया और वार करने लिए उसने सहारा लिया सोशल मीडिया का।

555

रंगून की जाबांज जूलिया यानि कंगना रनौत की ज़िंदगी में एक पहलू और जुड़ गया। पिछले साल भी शेखर सुमन के परिवार से जुड़े मसलों को लेकर कंगना सुर्खियों में थी और अब फिर से इसी परिवार की तरफ से कंगना पर तंज कसा गया है। गौरतलब है कि शेखर सुमन ने फिल्म के पिटने के बाद ट्वीट किया कि एक कोकिन की लत वाली एक्ट्रेस अपने अस्तित्वहीन स्टार्डम का बोझ उठा रही थी। वह अपने मुंह के बल सीधे फर्श पर आ गिरी है और कैसे। सोचिए यह एक बड़ा शायराना फैसला है। 

हालांकि ट्विट पर किसी का भी नाम नहीं लिया गया था। फिलहाल, सारी बातों को ध्यान में रखते हुए महज यह कयास लगाया जा रहा है कि ट्विट कंगना के लिए ही है।

बता दें कि पिछले साल भी रिलेशनशीप के चलते शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन ने कंगना पर गाली गलौच को आरोप लगाते हुए उन्हें ड्रग एडिक्टिड बताया था। चूंकि अब फिल्म भी फ्लॉप हो चुकी है तो ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि शेखर सुमन का ट्विट कंगना के लिए ही है। ट्विट के बाद शेखर सुमन को काफी ट्रोल किया गया तो उन्होंने आगे ट्विट किया कि यह ट्विट किसी और के लिए था। हालांकि, शेखर सुमन इन दिनों संजय दत्त के साथ फिल्म भूमि की शूटिंग में बिजी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here