राइमा इस्लाम (Raima Islam Shimu) की मौत से बांग्लादेशी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। बता दें कि एक्ट्रेस की लाश ढाका के केरानीगंज ब्रिज के पास (Bangladeshi Actress Dead Body) बोरे में मिली है। जिसके बाद पुलिस ने राइमा के पति समेत 6 लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस से पूछताछ के बाद पति ने राइमा की हत्या करने को कबूल कर लिया है।
कौन हैं Raima Islam Shimu
राइमा एक बांग्लादेशी एक्ट्रेस थी। जिनका जन्म साल 1977 में ढाका बांग्लादेश में हुआ था। राइमा ने बांग्लादेशी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी काफी अच्छी पहचान बनाई थी। लोग उन्हें बेहद पसंद करते थे राइमा इस्लाम शिमू के भाई का नाम शाहिदुल इस्लाम खोकॉन है।
Raima Islam Shimu की पढ़ाई की बात करें तो राइमा ने अपनी स्कूली पढ़ाई बांग्लादेश के प्राइमरी स्कूल से पूरी की थी। उन्हें कॅालेज लाइफ से ही फिल्म में काम करने का शौक था जिसके लिए उन्होंने पूरी कोशिश की थी और अपनी एक अलग पहचान बना ली थी। आगे भी वह काफी अच्छा काम करती पर किस्मत को यह मंजूर ही नही था और 17 जनवरी 2022 को उनकी मृत्यु हो गई।
Raima Islam Shimu के पति का नाम सखावत नोबेल है। राइमा के दो बच्चे हैं। अभिनेत्री अपने पति और बच्चों के साथ राइमा साथ ढाका में रहती थी। उनकी उम्र 45 साल थी उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 1998 में फिल्म ‘बार्तामान’ से की थी। वह अब तक 25 फिल्मों और कुछ टीवी शो में काम कर चुकी थीं। अपनी पहली ही फिल्म में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था जिसके लिए राइमा को आज भी जाना जाता हैं।
राइमा ने चाशी नजरूल इस्लाम, दीपू, देलवर जहां झंतु, शरीफ उद्दीन खान और कई टीवी सीरियलों में भी काम किया था। राइमा इस्लाम शिमू का अपना निजी प्रोडक्शन हाउस था।
राइमा ने कई सालों तक टीवी चैनल के मार्केटिंग डिपार्टमेंट का हिस्सा रही थी। और बाद में उन्होंने अपना प्रोडक्शन हाउस शुरू किया था इसके अलावा वह बांग्लादेश फिल्म आर्टिस्ट एसोसिएशन की सदस्य भी थीं।
गौरतलब है कि Raima Islam Shimu बीते रविवार को शूटिंग के लिए घर से निकली थीं। इसके बाद वह लापता हो गई और उनका फोन भी बंद आ रहा था। बच्चें लगातार राइमा को फोन लगा रहें थे लेकिन बार- बार मोबाइल बंद आ रहा था। रात में जब राइमा घर नही आई तो उनके परिवार वालों ने कालाबागान थाने में इस बात की शिकायत की थी।
यह भी पढ़ें: