जब से विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की शादी हुई दोनों चर्चा में बने हुए है। कपल के शादी की फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी फैंस उनकी जोड़ी को भी काफी पसंद करते हैं। अब फैंस विकी और कटरीना की शादी के बाद उन्हें एक साथ स्क्रीन पर देखने को बेताब हैं।
एक साथ नजर आएंगे Vicky Kaushal और Katrina Kaif
ऐसे में उनके चाहने वालों के लिए एक खूशखबरी सामने आई है एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जोया अख्तर की फिल्म ‘जी ले जरा’ में कटरीना कैफ और विक्की एक साथ नजर आएंगे। इस फिल्म में कटरीना कैफ के अलावा प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट भी नजर आएंगी।

गौरतलब है कि विकी और कटरीना ने पिछले साल 9 दिसंबर को राजस्थान में शादी रचाई थी। शादी के बाद ही दोनों अपने- अपने काम पर वापस लौट गए हैं। बता दें कि दोनों की शादी को हाल ही में एक महीना पूरा हो चुका है। जिसे कपल खास तरीके से सेलिब्रेट किए थे।
कैटरीना ने अपने इंस्टाग्राम पर विक्की कौशल के साथ एक रोमांटिक तस्वीर शेयर की थी। साथ ही फोटो के कैप्शन में कटरीना ने लिखा था, ”हैप्पी वन मंथ माय ❤️” इस तस्वीर में दोनों काफी बहुत खुश नजर आ रहे थे। हाल ही में कैटरीना विक्की कौशल के पास इंदौर रवाना हुई थी। विक्की कौशल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं।

कैटरीना के वर्कफ्रंट की बात करे तो, कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) भी शादी के बाद शूटिंग पर वापस आ गई है हाल ही में कैटरीना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की थी जिसमें उनके साथ श्रीराम राघवन, रमेश तौरानी, विजय सेतुपति और संजय राउतरे नजर आ रहे थे।
- Vicky Kaushal-Katrina Kaif की शादी का एक महीना हुआ पूरा, एक्ट्रेस ने शेयर की रोमांटिक तस्वीर
- Vicky Kaushal निकलें शूटिंग पर, एयरपोर्ट पर Katrina Kaif ने विक्की को किया रोमांटिक हग