उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी पर बॉलीवुड से आपत्तिजनक टिप्पणियों का सिलसिला जारी है। शिरीष कुंदर का आपत्तिजनक ट्वीट का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि बॉलीवुड एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ने यूपी के सीएम को गैस निकालने में मददगार योगासन करने की सलाह दे डाली।
एक टीवी चैनल के प्रोग्राम में ट्विंकल खन्ना से आदित्यनाथ और उनके महिलाओं पर दिए गये विवादित बयानों पर राय पूछी गई। इस पर ट्विंकल ने कहा, ‘उन्हें इस तरह के आसन करने चाहिए जिससे गैस को निकालने में मदद मिलती हो। इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर ट्विंकल की खिंचाई की गई।
इतना ही नहीं, ट्विंकल ने आदित्यनाथ योगी के फैशन पर भी कॉमेंट किया। उन्होंने अपने एक ट्वीट में कहा, ‘योगी फैशन बदल रहे हैं। मैंने एशियन पेंट को ट्वीट भी किया था कि उनको नया रंग लाने की जरूरत है, जिसकी टैगलाइन होगी – ऑरेंज इज द न्यू ब्राउन।’
Asian paints must announce the new color of the season- ‘Beguiling Saffron’ with a tagline: Orange is the new Brown #UPset
— Twinkle Khanna (@mrsfunnybones) March 19, 2017
शिरीष ने आदित्यनाथ की तुलना गुंडे और रेपिस्ट से की थी। शिरीष ने ट्वीट किया था, ‘किसी गुंडे को राजकाज सौंपकर यह उम्मीद करना कि वह दंगे करना बंद कर देगा, यह ठीक वैसा ही है जैसे किसी रेपिस्ट को रेप की इजाजत दे कर यह उम्मीद करना कि वह रेप नहीं करेगा।’ शिरीष ने अगले ट्वीट में लिखा था कि एक गुंडे को मुख्यमंत्री बनाना सही है तो दाऊद को सीबीआई निदेशक और माल्या को आरबीआई गवर्नर बनाया जा सकता है।