BARC की ओर से 38वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट सामने आ चुकी है और इस बार दर्शकों की पसंद में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। जहां कुछ पुराने शोज अपनी जगह बनाए रखने में कामयाब रहे, वहीं कुछ पॉपुलर शोज का ग्राफ तेजी से नीचे खिसक गया है।
टॉप पर कायम ‘अनुपमा’
एक बार फिर ‘अनुपमा’ ने टीआरपी चार्ट में बाजी मार ली है। शो 2.3 की रेटिंग के साथ पहले नंबर पर बना हुआ है। इसके ठीक पीछे 2.2 की टीआरपी के साथ ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ है। स्मृति ईरानी की वापसी वाला यह शो लगातार पॉपुलैरिटी बटोर रहा है और माना जा रहा है कि आने वाले हफ्तों में यह ‘अनुपमा’ को कड़ी टक्कर दे सकता है।
‘उड़ने की आशा’ ने तोड़ा ‘ये रिश्ता…’ का सिलसिला
इस हफ्ते सबसे बड़ा बदलाव टॉप 3 में हुआ है। लंबे समय से टॉप 3 में बना ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ 1.8 की टीआरपी के साथ चौथे स्थान पर खिसक गया है, जबकि ‘उड़ने की आशा’ ने 1.9 की रेटिंग के साथ तीसरी पोजीशन हासिल कर ली है। दर्शकों को इसका ड्रामा और कहानी खूब भा रही है।
बाकी शोज की स्थिति
– 1.7 की टीआरपी के साथ शरद केलकर का शो ‘तुम से तुम तक’ इस हफ्ते पांचवें नंबर पर रहा।
– नया शो ‘गंगा माई की बेटियां’ 1.5 की टीआरपी के साथ छठे नंबर पर है।
– ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ और ‘वसुधा’ भी 1.5 रेटिंग पर रहे और क्रमशः सातवें और आठवें पायदान पर हैं।
– ‘मन्नत’ 1.4 की टीआरपी के साथ नौवें नंबर पर, जबकि ‘मंगल लक्ष्मी’ 1.3 के साथ दसवें स्थान पर है।
‘बिग बॉस 19’ की टीआरपी में बड़ी गिरावट
टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ दर्शकों पर असर छोड़ने में नाकाम साबित हो रहा है। 37वें हफ्ते में यह शो 1.3 की टीआरपी के साथ 11वें नंबर पर था, लेकिन 38वें हफ्ते में गिरकर 1.1 पर आ गया और सीधा 19वें पायदान पर पहुंच गया।