कपिल शर्मा का नाम देशभर में इतना लोकप्रिय हुआ कि अगर कोई उदास हो तो वो द कपिल शर्मा शो देखकर अपनी उदासी खत्म कर लेता था। पहले कॉमेडी नाइट विथ कपिल और फिर द कपिल शर्मा शो के हिट होने के पीछे कपिल शर्मा के साथ-साथ उनके साथियों का भी बराबर का हाथ था। इस बात का अंदाजा कपिल शर्मा को अब लगाना शुरू हो गया है। अपने साथी सुनिल ग्रोवर के साथ बदसलूकी करने के बाद मानो कपिल शर्मा की जिंदगी और करियर पर काले बादल छा गए है। इस झगड़े के बाद बाद सुनिल ग्रोवर , चंदन प्रभाकर, अली असगर और सुगंधा मिश्रा ने द कपिल शर्मा शो छोड़ दिया है। सुनिल ने साफ तौर पर बताया कि वह अब वापस शो में नहीं जाएंगे।
15 दिन पहले हुए इस झगड़े के बाद सुनिल और टीम के बाकियों साथियों ने शो छोड़ दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कपिल ने नए कलाकारों के साथ शो की शुटिंग शुरू की लेकिन 10 मिनट के दौरान वो दर्शकों को हंसा नहीं पाए। नए कलाकारों के साथ तालमेल ना बैठने और कॉमिक टाइमिंग ना हो पाने की वजह से कपिल शर्मा को लगातार दूसरे हफ्ते शो की शुटिंग रद्द करनी पड़ी। पिछले हफ्ते प्रसारित किए गए शो दर्शकों को पसंद नहीं आए जिसकी वजह से यू-ट्यूब पर दर्शकों की संख्या में भारी गिरावट देखने को मिली। यू-ट्यूब में द कपिल शर्मा शो के नए ऐपिशोड को दर्शको ने अनलाइक करके शो नापसंद किया। अब ख़बरें ये भी आ रही है कि बॉलीवुड के सितारों ने भी आने से इंकार करना शुरू कर दिया और सितारे ना आने की वजह से ही पिछले हफ्ते की शुटिंग कैंसल कर दी गई थी।
यह कहना कही से गलत नहीं होगा कि द कपिल शर्मा शो में सुनिल ग्रोवर ने अपनी एक्टिंग से चार चांद लगा दिया था। अब कपिल शर्मा की बदसलूकी की वजह से शो का चांद गिरना शुरू हो गया है। दरअसल, करीब 15 दिन पहले कपिल और उनकी टीम ऑस्ट्रेलिया से लाइव शो करके एयर इंडिया की फ्लाइट से वापस लौट रहे थे। उसी दौरान कपिल शराब की नशे में कुछ ज्यादा ही धुत हो गए थे और अपने साथियों के पहले डिनर करने पर गुस्सा हो गए। कपिल ने इसी वजह से अपने साथियों के साथ बदसलूकी की और जब सुनिल ने उन्हें समझाने की कोशिश की तो कपिल ने उन्हें भी गाली दी और जूता फेंक कर मार दिया।
कपिल की इस हरकत के बाद सुनिल समेत सभी साथियों ने बॉयगोट कर लिया। हालांकि कपिल ने ट्वीटर पर सुनिल से मांफी भी मांगी ने लेकिन सुनिल ने जवाब में उन्हें लोगों का सम्मान करने की नसीहत दे दी।