बॉलीवुड अभिनेता सोहेल खान (Sohail Khan) को लेकर एक शॅाकिंग खबर सामने आई है। बता दें कि शादी के 24 साल बाद अभिनेता अपनी वाइफ सीमा खान (Seema Khan) से तलाक ले रहे हैं। दोनों को आज मुंबई में फैमिली कोर्ट के बाहर देखा गया। कपल ने साल 1998 में शादी की थीं और अब 24 साल बाद अलग होने जा रहे हैं। हालांकि, सोहेल खान या सीमा सचदेव में से किसी की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
Sohail Khan ने लगाई तलाक की अर्जी!
कोर्ट के बाहर से सोहेल और सीमा की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। जानकारी के लिए बता दें कि सीमा खान सोहेल खान से काफी समय से अलग रह रही थीं। सीमा और सोहेल के दो बेटे है, जिनका नाम निर्वाण खान और योहान खान हैं।
सोहेल और सीमा ने लव मैरिज शादी की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों की पहली मुलाकात चंकी पांडे की सगाई पार्टी में हुई थी उसके बाद दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया और दोनों ने 1998 में शादी कर ली। बताते चले कि सीमा दूसरे धर्म से थी इसलिए उनके पैरेंट्स इस शादी के खिलाफ थे।
यह भी पढ़ें: