टीम इंडिया की स्टार क्रिकेटर स्मृति मंधाना और सिंगर-कोम्पोज़र पलाश मुच्छल का रिश्ता लंबे समय से सुर्खियों में रहा। लेकिन अब उनकी शादी का टूटना भी उतना ही चर्चा का विषय बन गया है। रविवार को दोनों ने एक औपचारिक बयान जारी कर यह स्पष्ट कर दिया कि उनकी शादी आगे नहीं बढ़ेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि वे अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ना चाहते हैं। पिछले कई दिनों से लगातार अफवाहों का दौर चल रहा था, लेकिन अब स्थिति साफ हो चुकी है। हालांकि दोनों ने अलग होने की वजह बताने से अभी परहेज़ किया है और मामले को निजी ही रखना चाहते हैं।
स्मृति ने इंस्टाग्राम पर किए बड़े बदलाव
कुछ समय पहले खबरें आई थीं कि स्मृति मंधाना के पिता की अचानक तबीयत खराब होने के चलते शादी की तारीख आगे बढ़ा दी गई थी। इसी बीच यह भी चर्चा रही कि पलाश मुच्छल अस्वस्थ होने के कारण अस्पताल में भर्ती थे। अब दोनों ही ठीक हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर दोनों के अकाउंट में आए बदलावों ने सबका ध्यान खींच लिया है।
शादी टलने की खबरों के बाद दोनों ने अपने इंस्टाग्राम बायो में ‘नज़र का टीका’ जोड़ लिया था, लेकिन अब स्मृति ने इसे हटा दिया है। यही नहीं, उन्होंने पलाश से जुड़े लगभग सभी पोस्ट भी डिलीट कर दिए हैं। सगाई का वीडियो, खास तस्वीरें और कई पुरानी यादें अब उनके प्रोफाइल पर दिखाई नहीं देतीं।
पलाश ने भी पोस्ट हटाए
स्मृति की तरह पलाश मुच्छल ने भी अपने इंस्टाग्राम से कई महत्वपूर्ण पोस्ट डिलीट कर दिए हैं। उन्होंने न सिर्फ स्मृति को स्टेडियम में प्रपोज करने वाला वीडियो हटाया, बल्कि वह पोस्ट भी डिलीट कर दिया जिसमें स्मृति वर्ल्ड कपल ट्रॉफी के साथ नजर आई थीं और पलाश ने अपना एक खास टैटू दिखाया था जो उन्होंने स्मृति को समर्पित किया था।
हालांकि पलाश की प्रोफाइल पर अभी भी स्मृति के साथ कुछ पुरानी तस्वीरें मौजूद हैं, लेकिन इसके ठीक उलट स्मृति ने लगभग सारी पोस्ट हटा दी हैं। उनकी प्रोफाइल पर केवल एक पुरानी पोस्ट बची है, जो उन्होंने 2023 में पलाश के जन्मदिन पर शेयर की थी।









