मशहूर सिंगर बी प्राक (B Praak) ने अपने फैंस को एक दुखी खबर सुनाई है। जिसके बाद उनके फैंस काफी इमोशनल हो गए हैं। दरअसल, बी प्राक और उनकी पत्नी मीरा बच्चन दूसरी बार पेरेंट्स बने थे, लेकिन उनकी बेटी ने जन्म लेते ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया। इस खबर को खुद सिंगर बी प्राक ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
B Praak ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट
बी प्राक ने इंस्टाग्राम पर अपने दर्द को बयां करे हुए लिखा- ‘हमें दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि हमारा नवजात बच्चा जन्म के समय ही चल बसा। हम पैरेंट्स के तौर पर सबसे मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। हम सभी डॉक्टर और स्टॉफ को उनकी कोशिशों के लिए तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हैं। हम इस नुकसान से बेहद तकलीफ में हैं। हम आप सभी से निवेदन करते हैं कि इस मुश्किल समय में हमारी निजता का ख्याल रखा जाए।’ इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस से लेकर सेलेब्स तक शोक की लहर में डूब गए हैं।
पोस्ट पर करण जौहर ने लिखा, ‘मेरे विचार और प्रार्थनाएं आप दोनों के साथ हैं।‘ गौहर खान ने लिखा- ‘ओह गॉड, भगवान आपको और आपकी पत्नी को मजबूती दे, बच्चे के लिए प्रार्थना जो अब एंजेल है। नीति मोहन ने कमेंट किया, ‘आपके लिए प्रार्थना।’
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही बी प्राक ने दूसरी बार पिता बनने की खुशखबरी दी थी। इस दौरान उन्होंने पत्नी मीरा के साथ एक तस्वीर साझा की थी। इस फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा था, “जीवन भर के लिए प्यार में पड़ने की तैयारी के नौ महीने।” बी प्राक ने 4 अप्रैल 2019 को मीरा बच्चन के साथ शादी के बंधन में बंधे थे। उनका एक बेटा भी है। आखिर में बता दें कि बी प्राक एक फेमस सिंगर हैं उन्होंने बॅालीवुड में एक से बढ़कर एक गाने गाए है।
यह भी पढ़ें:
अपनी पूर्व पत्नी Amber Heard को फिर से कोर्ट में घसीट सकते हैं Johnny Depp, ये है वजह