सलमान खान की ‘सिकंदर’ के टिकटों के दाम पहुंचे 2200 रुपये, सिंगल स्क्रीन पर भी महंगे दाम

0
8
सलमान खान की 'सिकंदर' के टिकटों के दाम पहुंचे 2200 रुपये
सलमान खान की 'सिकंदर' के टिकटों के दाम पहुंचे 2200 रुपये

सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सिकंदर’ इस ईद पर, यानी 30 मार्च, को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। फिल्म को लेकर पहले हल्का बज देखा जा रहा था, लेकिन ट्रेलर रिलीज होने के बाद इसकी लोकप्रियता तेजी से बढ़ गई है। अब फिल्म की एडवांस बुकिंग जोरों पर है, और टिकटों की कीमतें आसमान छू रही हैं।

टिकट के दाम चौंकाने वाले, सिंगल स्क्रीन पर भी महंगाई

‘सिकंदर’ के टिकटों की कीमत इतनी ऊंची हो चुकी है कि दर्शक हैरान हैं। मेट्रो शहरों में इसके टिकट ₹2000 से भी ज्यादा में बिक रहे हैं। यहां तक कि कुछ सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में भी रिक्लाइनर सीटों की कीमत ₹700 तक पहुंच चुकी है। यह सिंगल स्क्रीन थिएटर के लिए असामान्य रूप से अधिक दर है।

मुंबई के दादर में प्लाजा सिनेमा में शाम के शो के लिए रिक्लाइनर सीट ₹700 में उपलब्ध है, जो आमतौर पर कम बजट वाले दर्शकों के लिए महंगा माना जाता है। हालांकि, दिल्ली के डिलाइट सिनेमा और अन्य सिंगल स्क्रीन थिएटरों में टिकट की कीमत ₹90 से ₹200 के बीच है, जो अपेक्षाकृत सामान्य है।

मल्टीप्लेक्स में ब्लॉकबस्टर प्राइसिंग, ₹2200 तक पहुंचे टिकट

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मल्टीप्लेक्स सिनेमाघर पहले ही अपने प्रीमियम टिकटों के लिए ‘ब्लॉकबस्टर प्राइसिंग’ लागू कर चुके हैं। मुंबई के कुछ प्रीमियम मल्टीप्लेक्स जैसे ‘डायरेक्टर कट’ और ‘लक्स’ में टिकटों की कीमत ₹2200 तक जा चुकी है। वहीं, दिल्ली में ये कीमतें ₹1600 से ₹1900 के बीच हैं।

दिल्ली-एनसीआर के कई मल्टीप्लेक्स पहले ही हाउसफुल हो चुके हैं, जबकि सामान्य मल्टीप्लेक्स सीटें भी ₹850-900 तक की दर पर बिक रही हैं।

फिल्म की स्टार कास्ट और रिलीज

ए.आर. मुरुगादॉस द्वारा निर्देशित ‘सिकंदर’ में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, शरमन जोशी और सत्यराज महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह फिल्म 30 मार्च को वैश्विक स्तर पर रिलीज होने के लिए तैयार है।