सोशल मीडिया पर इन दिनों एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा अडवाणी (Kiara Advani) के ब्रेकअप की खबरें चर्चा में है। खबर फैली थी कि दोनों ने ब्रेकअप कर लिया हैं। अब इन सबके बीच दोनों ने ब्रेकअप की अफवाहों पर पूर्णविराम लगा दिया हैं। बता दें कि हाल ही में कपल को ‘भूल भुलैया 2’ की स्क्रीनिंग में एक साथ देखा गया।

Sidharth Malhotra और Kiara का वीडियो हुआ वायरल
जानकारी के लिए आपको बता दें कि ‘भूल भुलैया 2’ (Bhool Bhulaiyaa 2) 20 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म रिलीज से पहले स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया था जहां कियारा और सिद्धार्थ को गले लगते हुए देखा गया। ‘भूल भुलैया 2’ की स्क्रीनिंग से एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में सिद्धार्थ पहले कियारा से मिलते हैं फिर कार्तिक आर्यन को गले लगाते हैं। कपल को ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो देख ऐसा लग रहा है कि दोनों की ब्रेकअप की खबरें महज एक अफवाह थी।
सिद्धार्थ और कियारा के लव स्टोरी की बात करें तो दोनों फिल्म ‘शेरशाह’ (Shershah) की शूटिंग के दौरान करीब आए थे। हालांकि जोड़े ने कभी भी अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात नहीं की। कुछ दिन पहले ही सिद्धार्थ और कियारा ने ब्रेकअप की अफवाहों के बीच एक पोस्ट शेयर किया था जो खूब वायरल हुआ था।

फिल्म ‘शेरशाह’ में दोनों की जोड़ी को दर्शकों का खूब प्यार मिला। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान सिद्धार्थ और कियारा करीब आए थे। इस बीच सिद्धार्थ के वर्कफ्रंट की बात करें तो Sidharth Malhotra रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स में एंट्री करने जा रहे हैं। यह फिल्म अमेज़ॅन प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होने के लिए तैयार है।
यह भी पढ़ें:
- ब्रेकअप की अफवाहों के बीच Sidharth Malhotra और Kiara Advani ने शेयर किए नए पोस्ट
- पॉपस्टार Rihanna बनीं बॉयफ्रेंड रैपर रॉकी के बच्चे की मां, सिंगर ने दिया बेटे को जन्म