सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) टीवी इंडस्ट्री (TV Industry) का वो सितारा जिन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर सभी को दीवाना बनाया। टीवी से लेकर बॉलीवुड का सफर तय किया, पॉपुलर टीवी शो बिग बॉस (Big Boss) सीजन 13 को अपने नाम किया। महज 40 साल की उम्र में इनती उपलब्धियां हासिल करने वाला सितारा अब हमेशा के लिए सितारा बन गया है। सिद्धार्थ शुक्ला अब इस दुनिया में नहीं हैं।
Sidharth Shukla की खबर सुन सुन्न पड़ गईं शहनाज
हनाज को संभालने के लिए मेरा बेटा शहबाज उसके साथ रहने के लिए मुंबई के लिए रवाना हो गया है। – पिता संतोख सिंह
जब भी बात Sidharth Shukla की होती है तो उनकी प्रेमिका शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) का नाम सबसे पहले लिया जाता है। अपने अच्छे दोस्त की मौत की खबर सुनकर शहनाज कौर गिल पूरी तरह से टूटी गई हैं।
शहनाज को सिद्धार्थ के निधन की खबर ऐसे समय पर मिली जब वो शूटिंग में मशगूल थी। खबर सुनते ही शहनाज सुन्न पड़ गईं और शूटिंग को वहीं पर रुकवा दिया।
सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद सिडनाज की जोड़ी टूट गई है। शहनाज गिल के पिता संतोख सिंह ने मीडिया को बताया कि उनकी बेटी की हालत बिल्कुल भी ठीक नहीं है। शहनाज के पिता ने कहा कि “मैंने उससे बात की, वो बिल्कुल भी ठीक नहीं है। शहनाज को संभालने के लिए मेरा बेटा शहबाज उसके साथ रहने के लिए मुंबई के लिए रवाना हो गया है। बाद में मैं भी वहां जाऊंगा”

शहनाज सिद्धार्थ से बात किए बिना रह भी नहीं पाती थी
बता दें कि शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला दोनों एक दूसरे के काफी करीब थे। दोनों की जोड़ी को फैंस खासा पसंद करते थे। दोनों Bigg Boss 13 में एकसाथ दिखाई दिए थे। इस शो के दौरान दोनों के बीच स्पेशल बॉन्डिग देखने को मिली थी। शहनाज सिद्धार्थ से बात किए बिना रह भी नहीं पाती थी।
शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला ने भुला दूंगा नाम के एक म्यूजिक एल्बम में काम किया है। दोनों की जोड़ी इस गाने के बाद और भी हिट हो गई। सोशल मीडिया यूजर और दोनों के फैंस सिद्धार्थ और शहनाज को हमेशा एक साथ देखना चाहते थे। पर अब यह एक ख्वाब बन गया है।
यह भी पढ़ें:
Sidharth Shukla और Shehnaaz Gill के Bigg Boss में कैसे थे रिश्ते?
Sidharth Shukla का हार्ट अटैक से निधन, Bigg Boss विनर रहे थे, पॉपुलर थी SidNazz की जोड़ी