Shah Rukh Khan New OTT Platform: बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान (Shahrukh Khan) एक ऐसे एक्टर थे, जिन्होंने ओटीटी की दुनिया से दूरी बना रखी थी। वह अब तक थियेटर्स पर तो सबके दिलों पर राज कर ही रहे थे लेकिन अब ओटीटी की दुनिया में भी वह कदम रखने जा रहे हैं। बता दें कि शाहरुख खान ने ट्वीट करते हुए ऐलान किया है कि वह अपना खुद का नया ओटीटी प्लेटफॉर्म ला रहे हैं। जिसका नाम SRK+ होगा। शाहरूख खान ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है।
आगे शाहरुख ने अपने पोस्ट में लिखा कि ‘कुछ कुछ होने वाला है, ओटीटी की दुनिया में।’ इस ट्वीट में शाहरुख ने अपना एक थम्जअप करते हुए फोटो भी लगाया है। शाहरुख के इस प्लेटफॉर्म में भी नेटफ्लिक्स (Netflix), एमाज़ॉन (Amazon) प्राइम, डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ और जी5 (ZEE5) जैसे प्लेटफॉर्म की तरह ओटीटी कंटेंट दिखाया जाएगा।

Shah Rukh Khan New OTT Platform: सलमान खान ने दी बधाई
वहीं शाहरुख द्वारा शुरू किए गए नए ओटीटी प्लेटफॉर्म के ऐलान की खबर के बाद फैंस काफी खुश हैं और उन्हे बधाई दे रहे है। वहीं अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) ने भी उनके इस नई शुरूआत पर खुशी जाहिर की है। सलमान खान ने ट्वीट कर कहा कि आज की पार्टी मेरी तरफ से। आपको नए ओटीटी ऐप की मुबारकबाद।
बता दें शाहरुख अपनी अगली फिल्म ‘पठान’ में नज़र आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण भी हैं। अभी कुछ ही दिनों पहले ही ‘पठान’ से शाहरुख का फर्स्ट लुक सामने आया था। आखिरी बार उन्हें 2018 ‘जीरो’ फिल्म में देखा गया था।
विस्तृत चुनाव परिणाम के लिए यहां क्लिक करें। ताजा खबरों के लिए हमारे साथ Facebook और Twitter पर जुड़ें।
- शादी के बंधन में बंधी Shama Sikander, फैन्स ने कहा- बेहतरीन कपल, देखिए खूबसूरत तस्वीरें
- Runway 34 Teaser: रनवे 34 का धमाकेदार टीजर रिलीज, पायलट बनकर हजारों फीट की ऊंचाई तय करते दिखे अजय देवगन