Saba Azad ने गाया बंगाली गाना, तारीफ में Hrithik Roshan ने कही ये बात

सबा आजाद ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, घर पर बीमार हूं और गाने के अलावा और कुछ करने की एनर्जी नहीं बची है।

0
350
Hrithik Roshan
Saba Azad के नए सॉन्ग पर फिदा हुए Hrithik Roshan

अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) इन दिनों अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड सबा आजाद (Saba Azad) के साथ रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। दोनों के फोटो सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते हैं। अब हाल ही में सबा ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह गाना गाती हुई दिखाई दे रही हैं। ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, क्योंकि इस वीडियो की ऋतिक ने तारीफ की है।

Saba Azad ने शेयर किया वीडियो

सबा आजाद वीडियो में बंगाली गाना गाती हुई नजर आ रही है। इस वीडियो को शेयर करते हुए सबा ने कैप्शन में लिखा, “घर पर बीमार हूं और गाने के अलावा और कुछ करने की एनर्जी नहीं बची है। जब मैं छोटी थी तो मेरे माता-पिता ने मुझे सत्यजीत रे की क्लासिक फिल्म ‘गुपी गाइन बाघा बाइन’ का एक गाना सुनाया था। उस समय मैं मुझे बंगाली लैंग्वेज नहीं आती थी। फिर भी यह बहुत जल्द मेरा पसंदीदा गाना बन गया और मैंने एल्बम के हर गाने सीख लिए थे।” बता दें कि सबा के इस वीडियो को देखकर ऋतिक रोशन ने तारीफ की है।

Saba Azad और Hrithik Roshan
Saba Azad और Hrithik Roshan

Hrithik ने किया कमेंट

सबा के वीडियो पर कमेंट कर ऋतिक रोशन ने लिखा, “तुम एक एक्स्ट्राऑर्डिनरी इंसान हो।” उनके इस कमेंट के जवाब में सबा ने लिखा, “आप सबसे दयालु हैं ऋतिक रोशन। ऋतिक रोशन के कमेंट देखने के बाद फैंस इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। आपको बता दें कि हाल ही में एक्ट्रेस ने ऋतिक रोशन के परिवार के साथ लंच किया था। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी। ऋतिक रोशन के चाचा राजेश रोशन ने इन तस्वीरों को शेयर किया था।

https://www.instagram.com/reel/CaxKS_9jxG2/?utm_source=ig_embed&ig_rid=7f25d0d1-6d39-4bad-ba7c-15e86832736b

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ऋतिक रोशन ने सबा आजाद के लिए एक पोस्ट शेयर किया था। ऋतिक रोशन ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर सबा आजाद और नसीरुद्दीन शाह के बेटे इमाद शाह की एक तस्वीर शेयर की थी, जो उनके बैंड मैडबॉय/मिंक की है। यह एक इलेक्ट्रो-फंक बैंड है, जिसमें सबा और इमाद भी शामिल हैं। सबा और इमाद अपने बैंड के साथ पुणे में आ रहे हैं। इस तस्वीर के साथ ऋतिक रोशन ने लिखा था ‘किल इट दोस्तों।’ यह पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था।

यह भी पढ़ें:

Hrithik Roshan ने रूमर्ड गर्लफ्रेंड Saba Azad के लिए शेयर किया पोस्ट, तस्वीर शेयर कर कही ये बात

Saba Azad और Hrithik Roshan की नई तस्वीर आई सामने, क्या दोनों कर रहे हैं शादी की प्लानिंग?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here