Ramarao on Duty: साउथ इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर रवि तेजा (Ravi Teja) की अपकमिंग फिल्म रामाराव ऑन ड्यूटी (Ramarao on Duty) की रिलीज डेट का आज ऐलान कर दिया गया है। मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट जारी करते हुए रवि तेजा के फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है। मेकर्स ने पोस्टर जारी करते हुए लिखा, ‘बॉक्स ऑफिस के लिए ज्वाइनिंग आर्डर इशु हो गए हैं। रामा राव ऑन ड्यूटी 17 जून के दिन सिनेमाघरों में आएगी।’
बता दें कि फिल्म का निर्देशन सरथ मंडाव ने किया है। इस फिल्म में फीमेल लीड्स के रूप में अभिनेता के साथ राजिशा विजयन (Rajisha Vijayan) और दिव्यांशा कौशिक (Divyansha Kaushik) दिखाई देंगी।

वहीं आपको बता दें कि हाल ही में 11 फरवरी को रवि तेजा की फिल्म ‘खिलाड़ी’ (Khiladi) सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। साउथ इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर रवि तेजा (Ravi Teja) एक के बाद एक हिट फिल्में दे रहे हैं। इस फिल्म के निर्देशक रमेश वर्मा थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी जबरदस्त कमाई की थी।

अब रवि तेजा की फिल्म रामाराव ऑन ड्यूटी 17 जून को सिनेमाघरों में आने जा रही है। इस फिल्म में रवि तेजा एक कलेक्टर के रोल में दिखाई देने वाले हैं। जो गरीब और जरूरतमंद लोगो के लिए सिस्टम से लड़ते हुए नजर आएंगे।

संबंधित खबरें:
- Bhabhi Ji Ghar Par Hai: नई Anita Bhabhi ले रही हैं एक शो के लिए इतनी फीस, जानकर उड़ जाएंगे होश
- Kangana Ranaut Birthday: करोड़ों की मालकिन हैं Kangana Ranaut, एक फिल्म के लिए इतना चार्ज करती हैं पंगा गर्ल