सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के साथ आज दिन में कई परेशानियां आई। कई आम लोगों ने भी अपने अकाउंट हैक होने की जानकारी दी, तो फेसबुक का सर्वर भी बीच में डाउन होता रहा। शनिवार को भी पूरे भारत में लगभग 1 घंटे तक फेसबुक बंद रहा, फेसबुक की गति भी काफी धीमी थी इसी दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे का फेसबुक अकाउंट हैक हो गया। अपने फैंस को यह जानकारी राधिका आप्टे ने खुद ट्वीट कर दी। उन्होंने कहा कि मेरा फेसबुक अकाउंट फिर से हैक हो गया है। प्लीज, मैसेंजर पर मैसेज न करें थैंक यू

आपको बता दें कि बीते शनिवार फेसबुक का सर्वर काफी ज्यादा डाउन चल रहा था। लॉग इन करने पर यह काफी समय ले रहा था। साथ ही पोस्ट शेयर करने में भी देर हो रही थी। काफी ट्राय करने पर भी पोस्ट शेयर करने में असमर्थ हैं का मैसेज आ रहा था। वैसे बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब किसी एक्ट्रेस का फेसबुक अकाउंट हैक हुआ है। इससे पहले एक्ट्रेस नेहा शर्मा का अकाउंट हैक किया गया था। उस वक्त उनके अकाउंट से महिलाओं की न्यूड तस्वीरें शेयर की गई थीं।

राधिका अभी फिलहाल सैफ अली खान के साथ फिल्म ‘बाजार’ फिल्म कर रही हैं, और इसकी शूटिंग में वो व्यस्त हैं। साथ ही राधिका सैफ और नवाजुद्दीन सिद्दिकी के साथ एक टीवी सीरीज में भी दिखेंगी, जो चैनल नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होगी। इसमें राधिका रॉ एजेंट का किरदार निभा रही है।

राधिका की बॉलीवुड में एंट्री साल 2005 में आई फिल्म ‘वाह! लाइफ हो तो ऐसी!’ से हुई थी। राधिका ‘शोर इन द सिटी’, ‘कबाली’, ‘फोबिया’, ‘बदलापुर’, ‘मांझी-द मॉउंटैन मैन’,’पार्च्ड’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here