फिल्म राब्ता का जब से टीजर रिलीज हुआ है, सोशल मीडिया पर यह फिल्म ट्रेंड करने लगी है। कुछ दिन पहले  राजकुमार के लुक  को लेकर फिल्म सुर्खियों में थी। मगर इस बार फिल्म के ट्रेंड करने का कारण है, हॉट दीपिका पादुकोण। आप सोच रहे होंगे कि आखिर दीपिका का फिल्म राब्ता से क्या राब्ता (कनेक्शन) है? हालांकि  फिल्म की मुख्य भूमिका में सुशांत राजपूत और कृति सेनॉन हैं, मगर सोशल मीडिया पर इस वक्त ट्रेंड कर रहा है #RaabtaWithDeepika

क्यों मची है इंटरनेट पर दीपिका को लेकर खलबली?

इस खलबली का कारण है कि फिल्म का टाइटल ट्रैक रिलीज हो चुका है, जिसमें कोई और नहीं बल्कि दीपिका अपने जलवे बिखरती  नजर आ रही हैं। यह ट्रैक वीरवार को करीब 1 बजे रिलीज किया गया और खास बात यह है कि मात्र एक घंटे में ही लगभग डेढ़ लाख लोग गाने को देख चुके हैं। वाकई दीपिका इसमें बेहद हॉट नजर आ रही हैं, स्मोकी आई मेकअप ने उनके लुक को चार चांद लगा दिए हैं। सॉफ्ट रॉमांटिक इस गाने में दीपिका बहुत जंच रही हैं। कमाल की अदाओं की छटा बिखरेती दीपिका के इस गाने ने सबको कायल बना दिया है। एक इंटरव्यू में जब फिल्म के डायरेक्टर दिनेश विजान ने कहा कि दीपिका उनके लिए बहुत भाग्यशाली है, इसीलिए दीपिका को इस गाने के लिए कास्ट किया गया है।

आइए दिखाते हैं सोशल मीडिया पर कैसे ट्रेंड कर रही है दीपिका-

बता दें कि फिल्म में दीपिका सिर्फ इस आइटम सांग में ही नजर आएंगी और उनका यह सांग उनके फैंस के लिए एक तोहफे के तौर पर होगा।  फिल्म 9 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here