एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) हाल ही में मां बनी हैं। कपल ने सरोगेसी के जरिए अपने बच्चे का स्वागत किया। कुछ दिनों पहले कपल ने सोशल मीडिया पोस्ट जरिए जानकारी दी थी कि उन्होंने अपनी बेटी को अस्पताल में 100 दिन बिताने के बाद वापस घर ले आए हैं। वहीं अब निक जोनस ने खुलासा कि उन्होंने बेटी के अस्पताल में रहने वाली बात को सोशल मीडिया पर क्यों शेयर किया था।
Priyanka Chopra के पति Nick Jonas ने किया खुलासा
निक जोनस (Nick Jonas Statement) ने कहा, ‘हमने अपनी बेबी को लेकर जो कुछ भी सोशल मीडिया पर लिखा था वो हमारी फीलिंग थी। हमने वही लिखा जो हमने महसूस किया। हम आभारी हैं उन लोगों का जिसकी वजह से हम अपनी बेबी को घर लेकर आ पाए। मैं उन सभी लोगों को शुक्रिया करता हूं। हम ये भी चाहते थे कि उन लोगों को इस जर्नी के बारे में पता चले जो इसके हिस्सा बने थे फिर चाहे वो डायबिटीज हो या कोई और चैलेंज हो जिससे हम गुजरे हैं।’

100 दिन NICU में थी Priyanka Chopra की बेटी
बता दें कि एक लंबा वक्त गुजारने के बाद प्रियंका और निक की बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस अपने घर आ गई हैं। बेटी की पहली झलक शेयर करते हुए प्रियंका ने लिखा था, “पिछले कुछ दिनों से हम रोलरकोस्टर जैसे उतार-चढ़ाव वाली जिंदगी जी रहे थे। मुझे पता है यह सिर्फ मेरे साथ नहीं हुआ है बल्कि कई लोगों को इस स्थिति का सामना करना पड़ता होगा। NICU में 100 दिन गुजारने के बाद, आखिरकार हमारी नन्ही परी घर आ गई है।”

Priyanka Chopra ने आगे अपने नोट में लिखा था, “हर परिवार का सफर अलग होता है और उसमें विश्वास की आवश्यकता होती है। हमारे लिए बीते कुछ महीने कठिन रहे, लेकिन हमने पीछे मुड़कर देखा तो सब क्लियर हो गया कि हर पल कितना कीमती और परफेक्ट है। हम बहुत खुश हैं कि हमारी नन्ही परी घर आ गई है। हम Rady Children’s La Jola And Cedar Sinai के हर डॉक्टर, नर्स और विशेषज्ञ को धन्यवाद देना चाहते हैं, जिन्होंने नि:स्वार्थ भाव से हर कदम पर साथ दिया। हमारी जीवन का नेक्स्ट चैप्टर अब शुरू होने जा रहा है। मम्मी और डैडी तुमसे बहुत प्यार करते हैं। ॐ नमः शिवाय।”
यह भी पढ़ें:
Priyanka Chopra ने पूल में नहाते हुए शेयर की तस्वीरें, येलो बिकिनी पहन यूं दिए पोज
Deepika Padukone की तबीयत बिगड़ने के बाद Prabhas ने किया कुछ ऐसा, जानकर उड़ जाएंगे होश