‘Salaar’ के चक्कर में Prabhas के फैन ने दी मरने की धमकी! लेटर हुआ वायरल, जानें पूरा मामला

प्रभास के फैंस ने सालार के निर्माताओं को धमकी दी। उन्होंने लिखा कि अगर मेकर्स जल्द ही कोई अपडेट शेयर नहीं करते हैं तो वह अपनी जिंदगी खत्म कर लेंगे।

0
219
Prabhas
'Salaar' के चक्कर में Prabhas के फैन ने दी मरने की धमकी!

साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। बाहुबली के बाद उनकी फैनडम कई गुना बढ़ गई। इतना कि उनके एक प्रशंसक ने धमकी दी कि अगर अभिनेता की आगामी फिल्म सालार पर कोई अपडेट नहीं होता है तो वह सुसाइड कर लेगा। फैन का ये लेटर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Prabhas के फैन ने लिखा सुसाइड लेटर

प्रभास को आखिरी बार निर्देशक राधा कृष्ण कुमार की राधे श्याम में देखा गया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया। अब उनके फैंस को इस आने वाली फिल्म का बेसब्री से इंतजार है, जो सालार है। प्रशांत नील द्वारा निर्देशित, फिल्म को केजीएफ निर्देशक द्वारा निर्देशित किया गया है। बता दें कि प्रभास के एक फैन ने सोशल मीडिया पर इस वजह से सुसाइड नोट लिख डाला क्योंकि ‘सालार’ के मेकर्स फिल्म से जुड़े अपडेट्स नहीं शेयर कर रहे!

Prabhas
Prabhas

प्रभास के फैंस ने सालार के निर्माताओं को धमकी दी। उन्होंने लिखा कि अगर मेकर्स जल्द ही कोई अपडेट शेयर नहीं करते हैं तो वह अपनी जिंदगी खत्म कर लेंगे। फैन ने लिखा- “हम पहले से ही आहत और निराश हैं क्योंकि साहो, राधे श्याम और प्रभास की पिछली फिल्मों के दौरान भी ऐसा ही हुआ था। अगर हमें इस महीने सालार की झलक नहीं मिलती है, तो मैं निश्चित रूप से आत्महत्या कर लूंगा। हम सालार अपडेट चाहते हैं”।

Prabhas1

SALAAR के बारे में

होम्बले फिल्म्स द्वारा निर्मित, ‘सालार’ बड़े पैमाने की फिल्म है। जिसमें प्रभास लीड रोल में हैं। फिल्म गैंगस्टर ड्रामा के ईद गिद घूमती है, ‘सालार’ को पांच भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। सितारों से सजी इस फिल्म में प्रभास, श्रुति हासन, पृथ्वीराज सुकुमारन, दिशा पाटनी और जगपति बाबू मुख्य भूमिकाओं में हैं। सालार 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। मालूम हो कि प्रभास लगातार दो हिट फिल्मों- बाहुबली और साहो के बाद लोगों के फेवरेट स्टार बन गए है।

यह भी पढ़ें: