सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘भाईजान’ (Bhaijaan) की शूटिंग शुरू हो चुकी है। इस फिल्म में आए दिन कोई न कोई बदलाव सामने आ रहा है। कुछ दिन पहले ही फिल्म का नाम ‘कभी ईद कभी दीवाली’ से बदलकर ‘भाईजान’ किया गया है। इसके अलावा फिल्म अब इस फिल्म में श्वेता तिवारी की बेटी पलक की एंट्री की खबर आ रही है। सलमान खान फिल्म कभी ईद कभी दीवाली से शहनाज गिल को डेब्यू करा रहे हैं। इसके अवाला पंजाबी सिंगर और एक्टर जस्सी गिल, टीवी एक्टर सिद्धार्थ निगम, भी नजर आएंगे।
Salman Khan की फिल्म में पलक तिवारी आएंगी नजर
TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान ने पलक तिवारी को अपनी फिल्म के लिए चुना है। वो फिल्म में जस्सी गिल के साथ दिखेंगी और फिल्म में उनका शानदार ट्रैक होगा। फरहाद समजी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में सलमान खान, शहनाज गिल, पलक तिवारी और जस्सी गिल के अलावा वेंकटेश, पूजा हेगड़े, राघव जुयाल और सिद्धार्थ निगम भी मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे। हालांकि, फिल्म में बार-बार हो रहे बदलावों के कारण चर्चा थी कि शहनाज इस पर दोबारा विचार कर सकती हैं। बता दें कि सलमान ने ही फिल्म का नाम ‘कभी ईद कभी दीवाली’ से बदलकर ‘भाईजान’ किया। पहले यह फिल्म इसी नाम के साथ शुरू हुई थी।

ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक आयुष शर्मा और जहीर इकबाल अब सलमान खान की फिल्म का हिस्सा नहीं हैं। खबर है कि दोनों कलाकार मतभेदों के कारण फिल्म से बाहर हो गए हैं। सलमान के जीजा आयुष शर्मा क्रिएटिव मतभेदों के चलते इस प्रोजेक्ट से बाहर हो गए हैं। हालांकि आयुष शर्मा ने एक दिन की शूटिंग भी पूरी कर ली है। अब उनके बाहर निकलने के बाद फिल्म निर्माता उनके रिप्लेसमेंट की तलाश कर रहे हैं। ये फिल्म इस साल 2022 में 30 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें:
Salman Khan की फिल्म ‘Kabhi Eid Kabhi Diwali’ से बहनोई Aayush Sharma बाहर! अब ये अभिनेता आएंगे नजर
B Praak बने पापा लेकिन बच्चे ने पैदा होते ही तोड़ा दम, सिंगर ने लिखा इमोशनल पोस्ट