OMG 2 Trailer Release: अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी स्टारर फिल्म ‘ओह माय गॉड 2’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। बता दें कि अक्षय कुमार की ओह मॉय गॉड फिल्म सुपरहिट रही थी, तभी से फैंस को इस फिल्म के सीक्वल का इंतजार था। ‘ओह माय गॉड 2’ का धांसू ट्रेलर आखिरकार फैंस के सामने आ ही गया है। ‘ओएमजी 2’ का ट्रेलर काफी रौंगटे खड़े कर देने वाला है। इसमें अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की जोड़ी ने धमाल मचाया है।

OMG 2 Trailer Release: पंकज त्रिपाठी नजर आए शिव भक्त के रूप में
शुरु करो स्वागत की तैयारी, आ रहे डमरूधारी’ के जबरदस्त डायलॉग के साथ ‘ओएमजी 2’ के दमदार ट्रेलर की शुरुआत हुई। फिल्म में अक्षय कुमार के शिव अवतार ने लोगों का दिल जीत लिया है। दूसरी तरफ भक्त बने पंकज त्रिपाठी का किरदार भी कम शानदार नहीं है। फिल्म में यामी गौतम एक वकील के रुप में नजर आएंगींं। ट्रेलर में पंकज यानी कांति शरण मुदगल भगवान की आस्था में लीन और अपनी दुनिया में व्यस्त दिखते हैं। उसकी जिंदगी में उसका परिवार और भगवान शिव की अराधना सर्वोपरि है।

बिना कट के ‘ए’ सर्टिफिकेट के पास हुई फिल्म
यह फिल्म काफी समय से सेंसर बोर्ड के पास अटकी हुई थी। तीन दिन पहले ही इसे बिना किसी कट के पास कर दिया गया है। हालांकि, फिल्म को ‘ए’ यानी एडल्ट सर्टिफिकेट मिला है और 27 सीन्स मॉडिफाई करने के लिए कहा गया है। चूंकि फिल्म होमोसेक्शुअलिटी पर आधारित है और इसमें भगवान शिव का भी किरदार है, ऐसे में सेंसर बोर्ड हर कदम फूंक-फूंक कर रख रहा था।

सिनामाघरों में 11 अगस्त को दिखेगी फिल्म
फिल्म की बात करें तो अक्षय कुमार शिव और पंकज त्रिपाठी भक्त के रूप में नजर आए हैं । यामी गौतम और अरुण गोविल अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं। पूरी फिल्म अमित राय के निर्देशन में बनी है।फिल्म सनी देओल और अमीषा पटेल की बहुचर्चित फिल्म गदर 2 से 11 अगस्त को सिनेमाघरों में टकराने वाली है।
यह भी पढ़ें…
- Nitin Desai Death: आर्थिक तंगी से जूझ रहे आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने की खुदकुशी
- पटियाला हाउस कोर्ट में Nora Fatehi की पेशी, महाठग सुकेश से जुड़ा है मामला