श्रीलंकाई गायक योहानी (Yohani) के गाने ने सोशल मीडिया पर काफी धमाल मचाया हुआ है। इतना ही नही इस गाने के बॉलीवुड में भी सभी दिवाने हो गए है। सूत्रों के मुताबिक खबर मिली थी कि श्रीलंकाई गायक योहानी के मानिके मागे हित्थे गाने का अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा (sidharth Malhotra) और रकुल प्रीत की नई फिल्म ‘थैंक गॉड’ में हिंदी वर्जन होगा। लेकिन अब खबर आ रही है कि इस गाने पर नोरा फतेही (Nora Fatehi) डांस करेंगी और सिद्धार्थ मल्होत्रा उनके स्टेप्स मैच करते दिखेंगे। सिद्धार्थ और नोरा की जोड़ी इससे पहले मरजावां फिल्म के एक गाने में डांस करती नजर आ चुकी है।
सिद्धार्थ मल्होत्रा ’थैंक गॉड’ में अजय देवगन के साथ प्रमुख भूमिका निभाएंगे इसे इंद्र कुमार द्वारा निर्देशित किया जा रहा है जिसे माना जा रहा है कि यह जीवन की कॉमेडी का एक टुकड़ा है फिल्म के निर्माताओं ने घोषणा की कि योहानी अपने गाने के हिंदी वर्जन के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करेगी, ‘थैंक गॉड’ अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
बता दें कि बीते दिनों ही श्रीलंकाई सिंगर योहानी के बॉलीवुड डेब्यू की घोषणा हुई थी। वह जल्द ही अपने सुपरहिट सॉन्ग मानिके मागे हित्थे के हिंदी वर्जन के साथ बॉलीवुड में एंट्री लेंगी। ‘मनिके मागे हिते’ ओरिजिनली ये सिंघली गाना 2020 में आया था, लेकिन जब सिंगर योहानी ने इसका कवर तैयार किया तो रातों रात यह गाना वायरल हो गया।
यह भी पढ़ें: Sidharth Shukla और Shehnaaz Gill का आखिरी म्यूजिक वीडियो ‘Habit’ रिलीज, फैंस हुए इमोशनल
Bigg Boss 15: जब Salman Khan ने योहानी के साथ गाया`मनिहारी`सॉन्ग, देखें फनी वीडियो